खंडवा। जिले के छैगांव माखन में बस व ट्रक की टक्कर में घायल हुए लोगों को खंडवा के जिला अस्पताल ले जाया गया. एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि यात्री बस का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ. हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बस से निकाला. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा. Khandwa Road accident
इंदौर जा रही थी बस : बताया जा रहा है कि इंदौर के निर्मल बस कंपनी की बस क्रमांक UP78GN3781 महाराष्ट्र से इंदौर की तरफ जा रही थी. तभी इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर सामने से आ रहे इंदौर के ही सिंह गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के माल वाहक ट्रक क्रमांक MP09HH0142 से यात्री बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. यह हादसा छैगांव माखन थाना क्षेत्र के के पास हुआ है. जिसका कारण यात्री बस के ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया गया की उक्त हादसा होने के पहले भी एक बस पलटने से बची थी. Khandwa Road accident
ALSO READ: |
ड्राइवर नशे में था : घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह हादसा बस और ट्रक के बीच में टक्कर से हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई, और घायलों को हम यहां अस्पताल लाए हैं. वहीं, हादसे में घायल हुई बस सवार महिला यात्री ने बताया कि इंदौर की निर्मल बस थी. लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था. एक बार पहले भी हादसा होने से बचा लेकिन पर दूसरी बार हादसा हो ही गया. Khandwa Road accident