ETV Bharat / state

नर्मदा में नहाने के दौरान डूबे दो दोस्त, ओंकारेश्वर के मोरटक्का में हुआ हादसा

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 5:27 PM IST

खंडवा जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र के ग्राम कतार में नर्मदा नदी में नहाते समय दो दोस्तों के डूब जाने की घटना से ग्राम मोरटक्का माफी में मातम छा गया. दोनों अपने दोस्तों के साथ गांव से करीब दो किमी दूर नदी में नहाने गए थे. नहाते समय एक दोस्त डूबने लगा, उसे डूबता देख दोस्त बचाने गया तो वह भी डूब गया. Two friends drowned Narmada, Drowned bathing Narmada, Omkareshwar area accident, Dead body found

Two friends drowned Narmada
ओंकारेश्वर क्षेत्र में नर्मदा में नहाने के दौरान डूबे दो दोस्त

खंडवा। सोमवार को दोपहर में ग्राम मोरटक्का माफी निवासी 15 वर्षीय हरिओम पिता राकेश और 14 वर्षीय मोहित पिता गणेश सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे. गांव से कुछ ओर दोस्तों को साथ लेकर दोनों करीब दो किमी दूर ग्राम कतार पहुंचे. यहां दोनों नर्मदा नदी में दोस्तों के साथ नहा रहे थे. इस दौरान मोहित गहरे पानी में चला गया. उसे डूबता देख हरिओम बचाने के लिए उसकी तरफ तैरकर जाने लगा लेकिन नदी के तेज बहाव में वह भी गहरे पानी में चला गया.

ग्रामीण बचाने दौड़े : इस दौरान दोनों को बचाने के लिए नदी किनारे खड़े दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर एक व्यक्ति आया लेकिन वह भी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. उसने गांव में जाकर लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण दोनों को बचाने के लिए पहुंचे. इस बीच दोनों नदी में डूब गए.

Two friends drowned Narmada
ओंकारेश्वर क्षेत्र में नर्मदा में नहाने के दौरान डूबे दो दोस्त

MP Boy Drowning Death: तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

तैराकों की मदद से निकाले शव : घटना की जानकारी लगते ही मोरटक्का चौकी प्रभारी एसआई राजेंद्र सहदे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. करीब एक घंटे में पुलिस ने तैराकों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले. मांधाता थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम बाद शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे. Two friends drowned Narmada, Drowned bathing Narmada, Omkareshwar area accident, Dead body found

Last Updated : Oct 3, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.