ETV Bharat / state

Khandwa News: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लगे 'सिर तन से जुदा' के नारे, मुस्लिम युवकों के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:14 PM IST

रविवार को ईद मिलादुन्नबी था, इस पर्व पर प्रदेश में जगह-जगह मुस्लिम समाज द्वारा रैली निकाली गई. वहीं खंडवा में रैली के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा आपत्तिजनक भड़काऊ नारे लगाए गए. जिसकी शिकायत पुलिस में कर दी गई है. khandwa news, khandwa muslim men sir tan se juda slogans, fir against muslim men

khandwa muslim men sir tan se juda slogans
जुलूस में लगे सिर तन से जुदा के नारे

खंडवा। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. नारे लगाने वाले अज्ञात लोगों पर धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया गया. सीसीटीवी कैमरे फुटेज और हिंदू संगठनों द्वारा दिए गए वीडियो के माध्यम से पुलिस अब नारे लगाने वालों की तलाश में लग गई है. फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. khandwa news, khandwa muslim men sir tan se juda slogans

रविवार को लगे थे आपत्तिजन भड़काऊ नारे: बता दें कि मुस्लिम समाज द्वारा रविवार को ईद मिलादुन्‍नबी का जुलुस निकाला गया था. इमलीपुरा से सुबह करीब 11 बजे एक साथ जुलुस निकलना शुरू हुआ था. बड़ाबम चौराहे से आगे निकलते ही एक दुकान सामने जुलुस में शामिल युवकों ने नारे लगाना शुरू कर दिए. 'गुस्ताख नबी की यही सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा' के नारे लगाए गए थे. मजहबी नारे लगा रहे युवक अचानक भडकाऊ नारे लगाने लगे थे. युवकों द्वारा लगाए जा रहे नारे का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था. करीब 52 सेंकड के इस वीडियो में मुस्लीम समाज के युवक भड़काऊ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. नारे लगाते हुए युवकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है.

MP: खंडवा में ईद मिलादुन्‍नबी के जुलूस में लगे "सिर तन से जुदा" के नारे, Video Viral


कार्रवाई को हिन्दू संगठन ने बताया खानापूर्ति: कोतवाली थाने में नारे लगाने वालों पर प्रकरण दर्ज को लेकर हिन्दू संगठनों ने केवल खानापूर्ति बताया है. हिन्दू आर्मी के संरक्षक माधव झा ने बताया कि धारा 188 लगाकर पुलिस औपचारिकता निभाई है. मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है. मामले में गैरजमानती गंभीर धारा में प्रकरण दर्ज करना था, जो नहीं किया गया. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी. (khandwa news) (khandwa muslim men inflammatory slogans) (fir against muslim men) (khandwa muslim men sir tan se juda slogans)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.