ETV Bharat / state

Khandwa by election: वोटों के आंकड़े में गड़बड़ी पर कांग्रेस ने की शिकायत

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 2:06 PM IST

Khandwa by election  Congress complains on discrepancy in vote count
वोटों के आंकड़े में गड़बड़ी पर कांग्रेस ने की शिकायत

खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. इस बीच लोकसभा उपचुनाव में मतगणना के रुझानों और डाक मतपत्रों की गणना में गड़बड़ी की शिकायत कांग्रेस पार्टी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है. कांग्रेस के अजय ओझा ने बताया कि बागली विधानसभा की कांउटिंग को लेकर शिकायत की गई है.

खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. खंडवा में नवीन आदर्श महाविद्यालय में खंडवा, मांधाता और पंधाना विधानसभा की काउंटिंग हो रही है, जबकि देवास, बुरहानपुर, खरगोन में अन्य विधानसभा के वोटों की गिनती हो रही है. वहीं लोकसभा उपचुनाव में मतगणना के रुझानों और डाक मतपत्रों की गणना में गड़बड़ी की शिकायत कांग्रेस पार्टी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है. कांग्रेस के अजय ओझा ने बताया कि बागली विधानसभा की कांउटिंग को लेकर शिकायत की गई है.

MP By-Poll Counting: रैगांव में कांग्रेस को बढ़त, तीन सीटों पर भाजपा आगे, चुनाव आयोग ने लगाई विजय जुलूस पर पाबंदी

पोस्टल बैलेट की गिनती में गड़बड़ी का आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि विधानसभा में वोटों की काउंटिंग के दौरान अचानक आंकड़ा बढ़ाकर बता दिया गया. शिकायत करने पर अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी गलती के कारण आंकड़ों में गड़बड़ी आई है. अब अधिकारी हर राउंड की सत्यापित कॉपी देने की बात कर रहे हैं. वहीं कांग्रेसी नेता और अधिवक्ता मुकेश नागौरी ने कहा कि डाक मतपत्र की गिनती के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया में भी गलती की गई है. इस संबंध में भी हमने शिकायत की है.

रूझानों में बीजेपी आगे

बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट नंदकुमार चौहान उर्फ नंदू भैया के निधन से खाली हुई थी. इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. फिलहाल भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के उम्मीदवार राजनारायण सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. आठ विधानसभा क्षेत्रों में अब तक के परिणामों में भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल आगे चल रहे हैं. वहीं वोटों की गिनती के लिए मतगणना स्थल पर हर विधानसभा की 14-14 टेबल लगी है, इसके अलावा माइक्रो आब्जर्वर की भी एक-एक टेबल हर विधानसभा के लिए लगाई गई है. ये माइक्रो आब्जर्वर हर राउंड की गिनती के बाद दो मशीनों की अलग से जांच कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने जीत के बाद विजय जुलूस पर पाबंदी लगा रखी है. रिटर्निंग अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए विजेता उम्मीदवार के साथ केवल दो लोगों के साथ रहने की अनुमति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.