ETV Bharat / state

हनुवंतिया में जलमहोत्सव का आगाज, वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा रहे सैलानी

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:46 PM IST

खंडवा में जलमहोत्सव के आगज के साथ ही भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटक जलमहोत्सव में वाटर स्पोर्ट्स समेत कई एक्टिविटी का लुत्फ उठा रहे हैं.

inauguration of jalamotsav in hanumantia in khandwa
जलमहोत्सव का आगाज

खंडवा। प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू पर आज से जल महोत्सव का आगाज हो गया है. इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया गया हैं. जल महोत्सव में देश के कई राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे और वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाया.

हनुवंतिया में जलमहोत्सव का आगाज

टापू का नजारा पर्यटकों को समुद्र के किनारे जैसा अनुभव दे रहा है. जहां सैलानी पैरास्लाइडिंग,पैराग्लाइडिंग, एयर हॉट बलून, बोटिंग, जैसे कई एक्टिविटी में हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश के पर्यटन विभाग ने बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक विशेष टेंट सिटी का इंतजाम भी किया गया है. जिसमें 104 टेंट लगाए हैं. साथ ही फूड जोन और स्नैक्स का भी व्यवस्था की गई हैं.

देश के अलग-अलग राज्यों से हनुवंतिया पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि, जलमहोत्सव का अनुभव उनके लिए खास है. यहां जिस तरह का वातावरण मिलता हैं, वो गोवा से भी अच्छा है. वे यहां काफी एंजॉय कर रहे हैं.

Intro:खंडवा। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू पर आज से जल महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किया गया हैं. वहीं पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर जल और स्थल की साहसिक गतिविधियों का लुफ़्त उठा रहे हैं.


Body:जल महोत्सव का आनंद लेने के लिए दूर दूर से पर्यटक हनुवंतिया पहुंच रहे हैं. पर्यटक समुद्र के किनारे जैसा अनुभव निमाड़ में ले रहे हैं. नर्मदा के बैक वॉटर के किनारे पैरास्लाइडिंग,पैराग्लाइडिंग, एयर हॉट बलून, बोटिंग, वॉटर एक्विटी जैसी कई तरह की एक्टिविटी का लुफ़्त उठा रहे हैं. यहां बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक विशेष टेंट सिटी का इंतजाम किया गया है 104 टेंट इसके साथ ही फूड जोन और स्नैक्स का भी व्यवस्था की गई हैं.

byte - ज्योति मारन, भोपाल
byte - कोमल, पर्यटक
byte - काजल, पर्यटक
byte - माधुरी, इंदौर
byte - योगिता शिंदे, ग्रेटर नोएडा
byte - माही खनूजा, महू


Conclusion:प्रदेश और देश के विभिन्न स्थानों से आ रहे पर्यटकों का कहना हैं हनुवंतिया टापू उनके लिए एक खास अनुभव है यहां जिस तरह का वातावरण मिलता हैं. वो बिलकुल गोवा जैसा हैं.भोपाल से आई ज्योति मारन ने कहा वे गुजरात के कच्छ से आ रही हैं लेकिन वहां की थकान के बाद भी वे यहां काफी इंजॉय कर रही हैं. हनुवंतिया, कच्छ की तुलना सस्ता भी हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.