ETV Bharat / state

हमारी सरकार बनी तो धारा 370 हटाने के फैसले पर होगा पुनर्विचार, फेस-टू-फेस में बोले कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 5:20 PM IST

मुकुल वासनिक से खास बातचीत
मुकुल वासनिक से खास बातचीत

खंडवा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और एमपी कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इसमें वासनिक ने कांग्रेस की सरकार बनने पर धारा 370 हटाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की बात कही.

खंडवा। मध्य प्रदेश में उपचुनावों के बीच कई नेता चुनाव प्रचार के लिए उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. इस बीच खंडवा लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और एमपी कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक ने ईटीवी भारत से फेस-टू-फेस बातचीत की. मुकुल वासनिक ने कश्मीर में हिंसा के साथ पलायन और सैनिकों के शहीद होने के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया.

मुकुल वासनिक से खास बातचीत

हमारी सरकार बनी तो धारा 370 हटाने के फैसले पर होगा पुनर्विचार

मुकुल वासनिक ने कहा "जम्मू कश्मीर में वहां के लोगों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है, लोग पलायन कर रहे हैं, सेना के जवान आतंकवादी हिंसा में मारे जा रहे हैं, उनके प्रति संवेदना जताने के बजाय मोदी जी अपने भाषणों में इसका जिक्र करना भी जरूरी नहीं समझते. धारा 370 हटाने के 2 साल बाद अमित शाह को आज वहां की याद आई है. वहां ना मानवाधिकार है ना लोग सामान्य जीवन जी पा रहे हैं. कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है, लेकिन भाजपा ने उसके दो टुकड़े कर वहां के लोगों के अधिकार छीन लिए हैं. कांग्रेस की सरकार बनी तो इस फैसले पर पुनर्विचार संभव है."

कोरोना से हुई मौतों की भी जिम्मेदारी ले केन्द्र

देश में वैक्सीन के 100 करोड़ से ज्यादा डोल लगाए जाने के जश्न के सवाल पर बोलते हुए मुकुल वासनिक ने कहा कि "हाल ही में मोदी जी के एक मंत्री ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई को लेकर सवाल पर कहा था कि मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है इसलिए पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा के लोग मोदी जी को निशुल्क वैक्सीन के लिए धन्यवाद देकर लोगों की आंख में धूल झोंकते हैं. अगर मोदी जी लोगों को टीका लगवाने का श्रेय ले रहे हैं तो जब ऑक्सीजन से लोग दम तोड़ रहे थे और लोगों को रेमडेसिवीर नहीं मिल रही थी. लोगों को कोरोनावायरस के लिए दवा अस्पतालों में उपलब्ध नहीं थी, ऑक्सीजन नहीं होने के कारण कई लोगों की जिंदगी चली गई लेकिन मोदी सरकार और योगी सरकार ने नदियों में लाशें छोड़ दी नदियों के किनारे लोगों को रेत में दफन कर दिया गया मोदी जी इसकी जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते. हाल ही में राष्ट्र के नाम संदेश में भी कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई मोदी जी ने उनके लिए एक शब्द भी नहीं बोला यह अपने आप में दुखद है."

MP By-Election: अरुण यादव का दावा- बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के सपने, कांग्रेस जीतेगी सभी सीटें

शिवराज की सरकार अतिक्रमण वाली सरकार

मुकुल वासनिक ने मध्य प्रदेश के हालातों का जिक्र करते हुए कहा "मध्य प्रदेश में कानून की स्थिति दयनीय है. अराजकता यहां लगातार बढ़ रही है. बहू-बेटियों की इज्जत कैसे सुरक्षित रहें इस पर भी अब सवाल खड़ा हो रहा है. दूसरी तरफ महंगाई की बात करें तो जरूरत की तमाम चीजें बहुत महंगी हो चुकी हैं. पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाने का तेल महंगा होने से लोग परेशान हैं. ऐसा लगता है कि केंद्र और राज्य में मोदी और शिवराज की सरकार आम लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के बजाय लोगों को भगवान भरोसे मरने छोड़ रही है. लोगों की मुसीबतों में समय पर भी साथ नहीं दे सकते, इसीलिए दो हजार अट्ठारह के चुनाव में मध्यप्रदेश में मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी को ठुकरा कर सत्ता से हटाया था. यहां के मतदाताओं ने भी कांग्रेस के हक में वोट डाला था और कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन शिवराज ने धन बल का उपयोग करते हुए चुनी हुई सरकार और जनादेश का अपमान करने का काम किया. शिवराज सिंह चौहान की सरकार अतिक्रमण करने वाली सरकार है."

यूपी सीएम में नैतिकता होती तो वे इस्तीफा दे चुके होते

मुकुल वासनिक ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी और प्रियंका गांधी के प्रदर्शन संबंधी घटनाक्रम पर कहा "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को यदि नैतिकता पर जरा सा भी भरोसा होता तो वह तभी इस्तीफा दे चुके होते, जब कोरोना की स्थिति में नदियों में बहती हुई लाशें और घाटों पर रेत में लोगों को दफनाया जा रहा था. श्मशान भूमि में लाशों का ढेर लगा था इस तरह की स्थिति थी मुख्यमंत्री को यदि थोड़ी सी भी नैतिकता होती तो वह इस्तीफा देकर निकल गए होते." उन्होंने कहा मध्यप्रदेश की तरह ही उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत भयावह है वहां सिर्फ सत्ता पाने की होड़ लगी हुई है

कांग्रेस की इस बार पूरी तैयारी

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा उपचुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से मैदान में हैं. पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता और अग्रिम संगठन के लोग मुस्तैदी के साथ चुनाव में जुटे हैं क्योंकि प्रदेश की जनता बहुत परेशान हैं और महंगाई खाद की किल्लत रसोई गैस की कीमतों से लोग बहुत परेशान हैं. लिहाजा जनता की नाराजगी शिवराज और मोदी को चुनाव में भारी पड़ने वाली है.

Last Updated :Oct 24, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.