ETV Bharat / state

कटनी में पहली बार पहुंची 'प्राणवायु', 11 टन लिक्विड ऑक्सीजन पहुंची

author img

By

Published : May 9, 2021, 10:39 PM IST

OXYGEN EXPRESS TRAIN ARRIVES KATNI FOR THE FIRST TIME
कटनी में पहली बार पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन

कटनी में पहली बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से ऑक्सीजन पहुंचाई गई. इस दौरान करीब 11 टन लिक्विड ऑक्सीजन जिले के लिए भेजी गई.

कटनी। कोरोना महामारी के कारण कटनी के अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन की कमी बनी हुई थी. इस बीच शनिवार को पहली बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से जिले के लिए ऑक्सीजन पहुंची. करीब 11 टन लिक्विड ऑक्सीजन झुकेही रेलवे स्टेशन लाई गई. इसके बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ऑक्सीजन टेंकर को सुरक्षित रूप से रेलवे यार्ड में उतारा गया. बाद में इसे जिला प्रशासन की टीम को हैण्डओवर किया गया.

जिले क लिए पहुंची 11 टन लिक्विड ऑक्सीजन

जिले में पहली बार पहुंची 'प्राणवायु'

कटनी जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी लगातार उच्च अधिकारियों से संपर्क में है. शनिवार को पहली बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 11 टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर झुकेही रेलवे स्टेशन पहुंची. जिसे बाद इसे प्रशासन की टीम को हैण्डओवर कर दिया गया. कटनी जंक्शन के पास के जिलों में टेंकर से ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे की तरफ से विशेष व्यवस्था बनाई गई है.

उम्मीदों की 'सांसें' पहुंची जबलपुर, सागर और भोपाल

ट्रेन से ऑक्सीजन उतारने की उचित व्यवस्था

झुकेही स्टेशन में ऑक्सीजन एक्सप्रेस से टेंकर उतारने की उचित व्यवस्था है. यहां 8 घंटे में ही रैम्प और एप्रोच रोड तैयार की गई थी. एरिया मैनेजर प्रिंस विक्रम ने बताया कि झुकेही में ट्रेन से ऑक्सीजन उतारने के लिए जो व्यवस्था बनाई गई है. इससे कटनी सहित रीवा, सतना, उमरिया और अन्य जिलों को लाभ मिलेगा. आसपास के जिलों के लिए आने वाले लिक्विड ऑक्सीजन को भी यहीं पर उतारा जाएगा. इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से सहायक नोडल अधिकारी जितेन्द्र सिंह बघेल, परियोजना अधिकारी मृगेन्द्र सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक महेन्द्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.