ETV Bharat / state

Katni Fire News: जिला अस्पताल के लेबर रूम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:29 AM IST

मध्यप्रदेश के कटनी जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में बीती रात अचानक आग लग गई. आग लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.

katni district hospital caught fire
जिला अस्पताल में लगी आग

कटनी। जिला चिकित्सालय के लेबर रूम में बीती रात अचानक आग लग गई. आग लगने से अस्पताल में हडकंप मच गया. वहीं तुरंत अस्पताल से बच्चों व परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत आग की सूचना फायर ब्रिगेड की दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. बताया जा रहा है कि महिला प्रसूति वार्ड में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

MP News: इंदौर में पूर्व छात्र ने प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, हालत गंभीर, झुलसा आरोपी छात्र पुलिस की हिरासत में

ओटी में फंसी थीं महिलाएं और नर्स: जानकारी के मुताबिक सोमवार रात कटनी जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में अचानक आग लगने का पता तब लगा, जब वार्ड में धुंआ फैल गया. महिलाओं का दम घुटने लगा. चंद मिनट में मरीज व उनके परिजनों में हड़कंप मच गया. लोग यहां-वहां भागने लगे. अस्पताल में भर्ती प्रसूता और नवजात को तुरंत बाहर निकाला गया. उनके साथ अस्पताल में मौजूद सभी परिजनों को सुरक्षित बाहर शिफ्ट किया गया. बता दें कि आग के समय ऑपरेशन थियेटर में दो महिलाएं और नर्स मौजूद थीं. जिन्हें दूसरी नर्स और सिक्योरिटी गार्ड की मदद से रेस्क्यू किया गया.

khandwa fire news: तहसील मार्केटिंग की दुकान में आग से 8 दुकानें खाक, ट्रैक्टर और कार भी स्वाहा

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. इस मौके पर एसपी कलेक्टर विधायक सहित पूरा अमला मौजूद रहा. गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई और स्थिति अब कंट्रोल में है. खास बात यह है कि इस आगजनी की घटना में हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहीं दुर्गा सिस्टर और सिक्योरिटी गार्ड ने आग लगते ही भर्ती सभी मरीजों को बाहर निकालने में अहम भूमिका. इनकी सूझ-बूझ से किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई. वहीं आग की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. शुरूआती जांच में पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई है, हालांकि पुलिस ने जांच की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.