ETV Bharat / state

UPSC Exam 2022: झाबुआ के भूषण सोनी ने पहली बार में क्रेक की UPSC, हासिल की 912वीं रैंक

author img

By

Published : May 23, 2023, 9:16 PM IST

Bhushan Soni
भूषण सोनी

यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित किए. झाबुआ के युवा भूषण सोनी की 912वीं रैंक हासिल की है. पहली ही बार में यूपीएससी क्लीयर करने वाले झाबुआ के पहले युवा हैं. परिणाम आते ही परिवार के साथ विश्व मंगल धाम तारखेड़ी में माता-पिता के साथ मत्था टेकने पहुंचे.

झाबुआ। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. झाबुआ के युवा भूषण सोनी की 912वीं रैंक लगी है. खास बात ये है कि उन्होंने झाबुआ में रहकर ही पढ़ाई की और पहली ही बार में यूपीएससी (UPSC) क्लीयर करने वाला वे झाबुआ के पहले युवा हैं. भूषण की बड़ी बहन शिखा जनजातीय कार्य विभाग में ही संयोजक के पद पर पदस्थ हैं और छोटी बहन एमपीपीएससी की तैयारी कर रही है.

परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं: बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे. वहीं, मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा के परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे. मंगलवार को जब संघ लोक सेवा आयोग ने फाइनल परिणामों की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की तो उसमें झाबुआ के भूषण सोनी का भी नाम था. जिससे पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिणाम आने के बाद सबसे पहले पूरा परिवार प्रसिद्ध तीर्थ स्थल विश्वमंगल धाम तारखेड़ी दर्शन के लिए पहुंचा.

सामान्य परिवार से हैं भूषण: भूषण सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता सुधीर कुमार सोनी जनजातीय कार्य विभाग में अकाउंटेट हैं. जबकि मां चेतना सोनी शिक्षक हैं. भूषण की बड़ी बहन शिखा जनजातीय कार्य विभाग में ही संयोजक के पद पर पदस्थ हैं. जबकि छोटी बहन निमिषा उनके साथ एमपी पीएससी की भी तैयारी कर रही है. दोनों भाई बहन ने एमपी पीएससी-2019 की मुख्य परीक्षा पास कर ली है. सिर्फ इंटरव्यू बाकी है, दोनों भाई बहन को विश्वास है कि वे यहां भी सफलता हासिल करेंगे. उनके लिए उनके बड़े पापा ओमप्रकाश सोनी आदर्श हैं. उन्होंने हमेशा भूषण के साथ निमिषा का हौसला बढ़ाया.

  1. UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप
  2. UPSC परीक्षा परिणाम में MP की स्वाति शर्मा ने मारी बाजी, हासिल की 15वीं रैंक

इतने दृढ़ संकल्प वाला विधार्थी ही दे सकता है ऐसा परिणाम: भूषण को यूपीएससी के लिए तैयार करने और मार्गदर्शन देने में एसडी एकेडमी के डायरेक्टर संजीव दुबे और श्वेता दुबे की अहम भूमिका रही. उनका कहना है भूषण का दृढ़ संकल्प जबर्दस्त है. यदि उसने ठान लिया कि मुझे इतने समय में ये सिलेबस पूरा करना है तो वह कर ही लेता है. भूषण उनके पास रोज पांच घंटे पढ़ाई करता था और फिर घर जाकर अभ्यास करता है. महीनेभर पहले पढ़ाए गए किसी विषय पर जब उससे सवाल किया जाता तो वह शब्दाशः उसे दोहरा देता है. यह उसकी प्रतिभा है. संजीव दुबे का कहना है भूषण ने यूपीएससी के लिए लोक प्रशासन (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) विषय की तैयारी महज डेढ़ महीने में की. इसके पहले उसने ये विषय कभी नहीं पढ़ा था. जिससे उसके पढ़ाई के प्रति समर्पण का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.