ETV Bharat / state

SP ने लोगों से की कानून हाथ में नहीं लेने की अपील, अफवाहों से बचने की दी सलाह

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:25 AM IST

शहर में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए झाबुआ एसपी विनीत जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रही है.

झाबुआ एसपी ने लोगों से अपील की

झाबुआ। मॉब लिंचिंग की बड़ी घटनाओं का असर आदिवासी बहुल झाबुआ में भी दिखाई दिया. शहर में इस तरह के इक्का-दुक्का मामले भी सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों पेटलावद थाना क्षेत्र में बच्चा चोर होने के शक में 5 लोगों को बंधक बनाने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस सतत रूप से थाना और चौकी क्षेत्र के स्कूलों, सामाजिक संगठनों ने प्रचार-प्रसार के माध्यमों से लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जानी वाली अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रही है.

झाबुआ एसपी ने लोगों से अपील की
झाबुआ एसपी विनीत जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए शहर के लोगों से अपील की है कि बच्चा चोरी जैसे मामले फिलहाल अब तक झाबुआ में सामने नहीं आए हैं, फिर भी ऐसी कोई जानकारी किसी भी जिलेवासी को मिले, तो वह कानून हाथ में लेने के बजाय पुलिस को इसकी सूचना दे. लोग धैर्य रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें, साथ ही किसी भी तरह कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें, क्योंकि ऐसा करने पर किसी की भी जान जा सकती है, साथ ही लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
Intro:झाबुआ: मोब लिंचिंग की बड़ी घटनाओं का असर आदिवासी बहुल झाबुआ में भी देखाई दिया। जिले में इस तरह के इक्का -दुक्का मामले भी सामने आ चुके हैं। भीड़ तंत्र को कानून हाथ में ना लेने की हिदायत के साथ ही पुलिस आम लोगों को जागरूक करने में लगी है, इसके लिए जिला पुलिस बाकायदा सतत अभियान चलाए हुए हैं। अफवाहों के चलते भीड़ कई बार निर्दोष व्यक्तिय की जान लेने में भी परहेज नहीं करती ऐसे मामलों में बाद में लोगों को सलाखों के पीछे जीवन काटना पड़ता है।


Body:मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस सतत रूप से थाना और चौकी क्षेत्र के स्कूलों, सामाजिक संगठनों ने प्रचार प्रचार के अन्य माध्यमों से लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जानी वाली अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रही है।


Conclusion:बच्चा चोरी जैसे मामले फिलहाल झाबुआ में बीते कई सालों ।से सामने नहीं आई फिर भी ऐसी कोई जानकारी किसी भी जिले वासी को मिलती है तो वह कानून हाथ में लेने की बजाय पुलिस को इसकी सूचना दे । झाबुआ एसपी विनीत जैन ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए जिलेवाशियो अपील की है कि लोग धैर्य रखें और अफवाहों पर ध्यान ना दें साथ ही किसी भी तरह कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश ना करें । ऐसा करने पर किसी की जान भी जा सकती है साथ ही लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है । 121 एसपी विनीत जैन झाबुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.