ETV Bharat / state

युवक-युवती की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 3:35 PM IST

झाबुआ जिले में कुछ लोगों ने एक युवक और युवती की बेरहमी से पिटाई की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Young man and woman brutally beaten up in Jhabua
युवक-युवती की बेरहमी से पिटाई

झाबुआ। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले से एक बार फिर शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जिले के कालीदेवी थाना क्षेत्र के दूध गांव में एक युवक और युवती की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक और युवती की डंडों और लात-घूसों से पिटाई की जा रही है. पिटाई के दौरान युवक और युवती को आत्महत्या के लिए भी उकसाया जा रहा है.

युवक-युवती की बेरहमी से पिटाई

वीडियो वायरल होने के बाद युवती के पिता ने रविवार देर शाम गांव के चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कालीदेवी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने युवक-युवती की पिटाई किन कारणों से की है, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस ने इस मामले में अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने के चलते गांव में इसे लेकर आक्रोश है, जबकि पिटाई के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों में भी आरोपियों के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.