ETV Bharat / state

MP Jhabua BJP जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने की कांतिलाल भूरिया पर विवादास्पद टिप्पणी

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 3:00 PM IST

झाबुआ भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ उनके बेटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया पर भी उन्होंने निशाना साधा. कहा कि कांतिलाल भूरिया ग्रामीणों में भ्रम फैला रहे हैं.

BJP District President Bhanu Bhuria
कांतिलाल भूरिया पर विवादास्पद टिप्पणी

झाबुआ। 2023 चुनावी साल है और अब राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. ताजा बयान भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया का है. उन्होंने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में जो उप चुनाव हुआ था, उस दौरान दिग्विजय सिंह जी ने बोरी में आयोजित सभा में सबके सामने बोला था कि ये भूरियाजी का आखिरी चुनाव है. उस दिन से कांतिलाल भूरिया शायद अपना मानसिक संतुलन खोए हुए हैं. यह समय युवाओं का है और अपना मानसिक संतुलन खो देने की वजह से भूरिया अपने बेटे विक्रांत भूरिया के राजनीतिक जीवन में आड़े आ रहे हैं.

अब घर शांति से बैठें कांतिलाल : भानू भूरिया ने कहा कि कांतिलाल भूरिया को अब शांति से घर बैठना चाहिए और जनता में भ्रम फैलाने का काम नहीं करना चाहिए. भानू भूरिया ने कहा कि गत 15 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में पेशा कानून लागू कर दिया. इसके बाद अब विधायक कांतिलाल भूरिया और उनका बेटा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ग्रामीणों में ये भ्रम फैलाने में लगे हैं कि सरकार ग्रामीणों से उनके अधिकार छीन रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में कहा कि चेतावनी देता हूं कि वे सरपंचों में पेसा कानून को लेकर भ्रम फैलाना बंद करें, वरना हम विरोध करेंगे.

ग्रामीणों में भ्रम न फैलाएं : भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का जिक्र करते हुए कहा विधायक कांतिलाल भूरिया यहां भी ग्रामीणों में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. जबकि सबको पता है कि पिछले वर्ष सामग्री और मजदूरी को लेकर जो अनुपात बिगड़ा था, उससे भुगतान में थोड़ा विलंब हुआ था. झाबुआ प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को इससे अवगत कराया था. इसके बाद उन्होंने केंद्र में बात की और अब इसका असर देखने को मिल रहा है. कांतिलाल भूरिया झूठ फैलाकर उसे भुनाने का प्रयास कर रहे हैं.

दिग्गी राजा का विवादास्पद बयान, आरएसएस को बताया दीमक

पेंटिंग प्रतियोगिता : भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी सरपंच और अन्य साथियों को बताना चाहता हूं कि उस समस्या का समाधान हो चुका है. कांग्रेस के भ्रम में ना आएं. भानू भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की जानकारी भी दी. बताया 27 जनवरी को प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. इसी क्रम में आगामी 20 जनवरी को जिला स्तर पर आर्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. इसमें नौवीं से 12वीं कक्षा के करीब 500 से अधिक विद्यार्थी सहभागिता करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.