Election Boycott Jabalpur MP : जलभराव की समस्या से नाराज मतदाता, बैनर पर लिखा -कोई भी प्रत्याशी वोट मांगकर शर्मिंदा न करे

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 4:38 PM IST

In Jabalpur banner for election boycott

नगर निगम चुनाव के बीच संस्कारधानी जबलपुर में असुविधाओं को लेकर विरोध और चुनाव बहिष्कार के स्वर उठने लगे हैं. जबलपुर नगर निगम क्षेत्र के गुप्तेश्वर वार्ड में जल प्लावन की समस्या के कारण पूरा मोहल्ला परेशान है. घरों से जल निकासी न होने के कारण कई सालों से परेशान बनी हुई है. बारिश होते ही यह गंदा पानी घरों में घुस जाता है. इससे घर मे रखा घर गृहस्थी का सामान भी खराब हो जाता है. (Voters angry problem of waterlogging) (In Jabalpur banner for election boycott)

जबलपुर। शहर की गुप्तेश्वर वार्ड में लोगों ने एक बैनर टांग दिया. इस पर लिखा है कि चुनाव बहिष्कार ... गुप्तेश्वर वार्ड की जनता करे पुकार, जल प्लावन से मुक्ति नहीं तो वोट नहीं. रहवासियों का कहना है कि कोई भी प्रत्याशी वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करे.

बारिश का पानी घरों में घुसता है : लोगों का कहना है कि बारिश के पानी कारण उनके घर में घुसने वाले पानी से गृहस्थी का सामान खराब हो जाता है. इससे उठती बदबू के कारण कई दिन से लोग परेशान रहते हैं. अगर चुनाव से पहले समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो बहिष्कार करेंगे. लोगों का कहना है कि ये समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है. इस बारे में नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या का निराकरण अब तक नहीं हुआ है.

In Jabalpur banner for election boycott
जबलपुर में चुनाव बहिष्कार के स्वर

तेज बदबू के कारण पूरा वार्ड परेशान : बारिश होने पर गंदा पानी पूरे क्षेत्र में बहने लगता है. समस्या के निराकरण को लेकर नगर निगम के अफसर गंभीर नहीं हैं. चुनाव से पहले समस्या का निराकरण नहीं होता तो पूरे क्षेत्र के लोग मतदान करने नहीं जाएंगे. साथ ही किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को यहां नहीं आने देंगे. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम, जिला कलेक्टर सहित 181 पर भी कई बार शिकायतें की गईं, वहां से निराकरण का मैसेज आ जाता है, लेकिन कोई कर्मचारी देखने तक नहीं आता. पूर्व पार्षद ने कोई काम नहीं किया.

In Jabalpur banner for election boycott
जबलपुर में चुनाव बहिष्कार के स्वर

Anuppur Election Boycott : अनूपपुर के एक गांव में चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीणों ने आजादी के 75 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंचने पर उठाया ये कदम

सिर्फ आश्वासन ही मिलता है : लोगों की शिकायत है कि विगत वर्षों से हम इसका आवेदन दे रहे हैं. कई सालों से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. बारिश में पानी के कारण घरों में सांप घुस जाते हैं. इसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया लेकिन आज तक किसी जिम्मेदार द्वारा समस्या से निजात नहीं दिलाई गई. स्थानीय निवासी संदीप पटेल, पार्वती विश्वकर्मा, जानकी बाई, विजय सकीजा, शिव चौबे ने बताया कि हमारे वार्ड की समस्या सुनने कोई नहीं आता. (Voters angry problem of waterlogging) (In Jabalpur banner for election biycott)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.