खनन माफिया से रिश्वत लेते एसडीओपी का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 12:02 AM IST

जबलपुर जिल में पाटन के एसडीओपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह रेत माफियाओं से रिश्वत लेते दिख रहे है.

जबलपुर। पाटन तहसील के एसडीओपी एसएन पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह एक रेत माफिया से पैसे लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में पाठक रेत माफिया से दो गाड़ियों का बीस हजार रुपये घूस ले रहे हैं. लेनदेन और बातचीत की पूरी वीडियो किसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दी है.

खनन माफिया से रिश्वत लेते एसडीओपी का वीडियो वायरल


बातचीत में सुनाई दे रहा है कि हर गाड़ी का पैसा पहले से तय होता है. जिसे माफियाओं को तय समय में देना होता है. जिसका हिसाब एसडीओपी अपनी डायरी में भी रखते है. वीडियो में एसडीओपी समय पर पैसा न पहुंचाने वाले एक माफिया पर गुस्साते भी नजर आ रहे हैं.


पाटन की हिरण नदी से बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से रेत निकाली जाती है. जिसे स्टाक कर गैरकानूनी रेट में बेचा जाता है. जिसमे पुलिसवाले भी मिले होते है. पुलिस ने इस अवैध उत्खनन को रोकने की बजाय उसमे अपना हिस्सा भी तय कर दिया है. जिससे अवैध रेत उत्खनन का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है.


एसएन पाठक पर उगाही का आरोप पहले भी लग चुका है. जिस पर उनका ट्रांसफर कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने हाई कोर्ट से अपना ट्रांसफर रुकवा लिया था. इस वीडियो के वायरल होने से पाठक की बड़ी किरकिरी हो रही है. हांलाकि इस मामले में अभी तक किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टी नहीं करता है.

Intro:जबलपुर के पाटन के एसडीओपी एसएन पाठक का रेत माफिया से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल एसएन पाठक पर पहले भी लगे थे रेत माफिया से रिश्वत लेने के आरोप हाई कोर्ट से ट्रांसफर के स्टे पर थे पाठकBody:

जबलपुर के पाटन इलाके में पदस्थ एसडीओपी एसएन पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एसएन पाठक एक रेत माफिया से पैसे ले रहे हैं इस वीडियो में रेत माफिया और एसएन पाठक के बीच की बातचीत भी बहुत स्पष्ट है जिसमें एसएन पाठक इस बात पर गुस्सा दिखा रहे हैं कि एक दूसरा रेत का कारोबार करने वाला कारोबारी उन्हें पैसे नहीं पहुंचा रहा है वही पाठक जी एक डायरी रखे हुए हैं जिसमें रेत की गाड़ियों का हिसाब लिखा हुआ है बातचीत से यह भी स्पष्ट है कि हर गाड़ी से पैसा तय है जिसे एक निश्चित समय सीमा में देना है एसडीओपी पाठक ने रेत माफिया से इस वीडियो में लगभग ₹20000 लिया है जो दो गाड़ियों के हिसाब से दिया गया है पैसा लेने देने के दौरान किसी शख्स ने यह वीडियो बनाया है और इसे वायरल कर दिया है दरअसल पाटन इलाके में हिरण नदी है जिससे अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में रेत निकाली जाती है और उसे जबलपुर शहर में भेजा जाता है बरसात में इस रेत का स्टॉक रहता है लेकिन यह गैरकानूनी रेट बेची नहीं जा सकती पुलिस के पास गैरकानूनी खनिज को रोककर जांच करने के अधिकार हैं इसी का दुरुपयोग एसएन पाठक ने किया और रेत बेचने वाली सैकड़ों गाड़ियों से महीने के हिसाब से पैसा लिया जा रहा है इसी आरोप में पाठक को जबलपुर एसपी ने ट्रांसफर कर दिया था लेकिन एसएन पाठक में हाई कोर्ट से अपना ट्रांसफर रुकवा लिया था और अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके ट्रांसफर रुकवाने की वजह स्पष्ट हो गई है एक अनुमान के तहत एसएन पाठक लगभग ₹1000000 महीना रेत के अवैध कारोबार से कमा रहे है इस मामले में अभी तक किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है गौरतलब है कि कल इन्हीं के इलाके में एक बुजुर्ग की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी बुजुर्ग को मात्र ₹22 के जुए के इल्जाम में हिरासत में लिया गया था दरअसल पुलिस का ध्यान जुर्म खत्म करने या कानून व्यवस्था बनाए रखने की वजह है कानून को बेचने में ज्यादा लगा हुआ हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.