ETV Bharat / state

BJP MP President VD Sharma : उदयपुर व अमरावती जैसी घटना अगर एमपी में होती तो अब तक अपराधियों को नेस्तनाबूद कर देते

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 2:04 PM IST

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP MP President VD Sharma) ने उदयपुर और अमरावती में हुई घटना को लेकर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा पर तंज कसते हुए कहा कि इनको जनता के मर्म को समझते हुए शर्म आनी चाहिए. अगर देश में तालिबानी प्रवृत्ति फैल रही है तो इसको संरक्षण कौन दे रहा है. उदयपुर और अमरावती जैसी घटना अगर मध्य प्रदेश में घटित हुई होती तो अब तक अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दिया जाता. (BJP MP President VD Sharma statement) (Comments on Udaipur and Amravati incidents) (VD Sharma target Digvijay and kamalnath)

BJP MP President VD Sharma statement
उदयपुर व अमरावती जैसी घटना पर वीडी शर्मा

जबलपुर। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उदयपुर और अमरावती में हुई घटना को लेकर कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व और कांग्रेस के लोग ही अपराधी और नक्सलवादी को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बयानों पर भी पलटवार किया.

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर साधा निशाना : वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे लोग भारत की सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सेना से प्रूफ मांग रहे थे. दिग्विजय सिंह उस अपराधी का सम्मान करने उसके घर जाते हैं, जिसको सर्वोच्च न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई. कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही हैं, जिनका सन् 1984 के दंगों में हाथ था. कमलनाथ जिहादी और आतंकवाद को प्रेम करते हैं. कमलनाथ कहते हैं कि देश कांग्रेस ने आजाद करवाया और जिस स्कूल में शिवराज सिंह पढ़ते थे, वह कांग्रेस ने बनवाया है. यह सुनकर लगता है कि देश को उनके पुरखों ने आजाद कराया है.

Shivraj on Udaipur incident: सीएम शिवराज बोले - उदयपुर व अमरावती की घटनाएं कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का परिणाम

मनोज तिवारी भी पहुंचे जबलपुर : वीडी शर्मा ने राहुल गांधी के अलावा कमलनाथ और विवेक तन्खा को आड़े हाथों लेकर जमकर हमले किए. पार्टी के पक्ष में प्रचार करने बीजेपी नेता व सांसद मनोज तिवारी भी शहर पहुंचे और पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के पक्ष में प्रचार किया. (BJP MP President VD Sharma statement) ( Comments on Udaipur and Amravati incidents) ( VD Sharma target Digvijay and kamalnath)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.