ETV Bharat / state

जबलपुर में दो युवकों ने ऑटो चालक को बुरी तरह पीटा, दोनों पैर तोड़े, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 5:20 PM IST

जबलपुर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. दो युवकों ने बीच सड़क पर एक ऑटो चालक को इतना पीटा कि, वो अधमरा हो गया. उसके दोनों पैर तोड़ दिए. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है.

Two man beat up the driver
दो युवकों ने ऑटोचालक को पीटा

जबलपुर। संस्कारधानी अब 'क्राइमधानी' बनती जा रही है. यहां दिन-दहाड़े गुंडागर्दी आम बात हो गई है. ताजा मामला शहर के शोभापुर इलाके का है. जहां एक ऑटोचालक को दो युवकों ने सड़क के बीचों-बीच इतना मारा कि, वो अधमरा हो गया. इस पूरी घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है.

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा

जबलपुर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी

जानकारी के मुताबिक एक महिला स्कूटी से शोभापुर से होती हुई रांझी जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से महिला गिर गई. जिसके बाद महिला ने तुरंत ही फोन करके अपने परिजनों को बुला लिया. बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने ऑटो चालक को बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया. ऑटो- स्कूटी को टक्कर मारने के दौरान सड़क किनारे झुक गया था और उसमें रखी लोहे की प्लेट सड़क पर बिखर गईं थीं.

दो युवकों ने ऑटोचालक को पीटा

लोहे की प्लेट से तोड़ दिए ऑटो चालक के दोनों पैर

महिला के परिजनों ने ऑटो चालक को बीच सड़क पर बुरी तरह से पीटा, लेकिन इतने में भी जब दोनों युवकों का मन नहीं भरा तो, उन्होंने सड़क पर फैली लोहे की प्लेट से ऑटो चालक के दोनों पैर पर हमला किया. जिसकी वजह से ऑटो चालक के दोनों पैर में फ्रैक्चर आ गया है. इस पूरी घटना के दौरान आस-पास के लोग तमाशबीन बनकर पूरा नजारा देखते रहे, किसी ने भी इन दोनों युवकों को रोकने की जहमत नहीं उठाई.

एसपी ने कहा- जल्द होगी कार्रवाई

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि, निश्चित रूप से मारपीट वाला वीडियो बहुत ही विभत्स है, ऑटो चालक के साथ मारपीट करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अधारताल थाना पुलिस जुट गई है. वहीं महिला को टक्कर मारने के चलते ऑटो चालक पर भी एक्सीडेंट का केस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.