ETV Bharat / state

Ragini Nayak Targeted BJP: जबलपुर में रागिनी नायक का बीजेपी पर निशाना, बोलीं- राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की ससुराल में हुई बेइज्जती

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 7:55 PM IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने शिवराज सरकार हमला बोला. जबलपुर में रागिनी नायक ने कहा कि बीजेपी के टिकट वितरण में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की बेइज्जती हुई.

Ragini Nayak
रागिनी नायक

रागिनी नायक का बीजेपी पर निशाना

जबलपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक बुधवार को संस्कारधानी यानि की जबलपुर पहुंची. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. रागिनी नायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन का सम्मान कितना है, इसका अंदाजा बीते दिनों लग गया. जब जबलपुर उत्तर मध्य की विधानसभा सीट पर अभिलाष पांडे के टिकट की घोषणा हुई. उसके तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.

बीजेपी में कपड़े फाड़ने और बंदूक उठाने की आई नौबत: रागिनी नायक का कहना है कि "भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दोनों ही जबलपुर के दामाद हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों के ही खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. रागिनी नायक का कहना है कि हमारे यहां तो कपड़े फाड़ने की नौबत नहीं आई, लेकिन भाजपा कार्यालय में तो गार्ड को बंदूक तक निकलने की नौबत आ गई थी."

शिवराज का नाम लेने से होगा नुकसान: रागिनी नायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह को आगे करने तैयार नहीं हैं. इसलिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर आए थे, तो उन्होंने खुद शिवराज सिंह का नाम नहीं लिया था. रागिनी नायक का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी यह समझ रही है कि शिवराज सिंह का नाम इस्तेमाल करने से उन्हें नुकसान होगा.

यहां पढ़ें...

भाजपा के अंदर कई भाजपा: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता का दावा है कि जिन सांसदों को विधानसभा की टिकट दी गई है. उनमें से ज्यादातर की स्थिति ठीक नहीं है. वह चुनाव हार रहे हैं. रागिनी नायक ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि ये पार्टी कई हिस्सों में बट गई है. इसमें शिवराज भाजपा, नाराज भाजपा और महाराज भाजपा के अलावा प्रहलाद भाजपा और कैलाश भाजपा भी चर्चा में है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है, तो उन्होंने वचन पत्र में जो दावे किए हैं. वह पूरा करेंगे क्योंकि कांग्रेस प्रदेश का माहौल सुधारने और यहां निवेश लाने की कोशिश करेगी. जब निवेश आएगा, तब प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.