ETV Bharat / state

MP: बजट में महाकौशल की उपेक्षा का आरोप, वीडी शर्मा बोले- सरकार ने नहीं किया नजरअंदाज

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 8:14 AM IST

शिवराज सरकार के बजट पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाब दिए. महाकौशल की उपेक्षा पर उन्होंने कहा सीएम शिवराज ने जबलपुर पर फोकस किया है, पहले जहां वे सपनों का इंदौर कहते थे, अब सपनों का जबलपुर कहते हैं.

vd sharma
वीडी शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस के आरोप पर वीडी का जवाब

जबलपुर। 1 मार्च को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है. सरकार के बजट पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. कांग्रेस ने सरकार के चुनावी बजट में महाकौशल की उपेक्षा का आरोप लगाया है. जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाब दिया है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस छल कपट की राजनीति करती थी. किसानों को कांग्रेस ने ही डिफाल्टर बनाया. भारतीय जनता पार्टी उसी को ठीक कर रही है और बजट में किसानों को नॉन डिफाल्टर बनाने की कोशिश की जा रही है.

लाडली लक्ष्मी की वजह से लिंगानुपात सुधरा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं की वजह से लिंग अनुपात में फर्क पड़ा है. जहां पहले ही प्रति हजार पुरुष पर 912 महिलाएं होती थीं. अब यह अनुपात बदल गया है. अब प्रति हजार पुरुष पर 978 महिलाएं हैं. वीडी शर्मा इसे भारतीय जनता पार्टी की सफलता मान रहे हैं. उनका कहना है कि लड़कियों और महिलाओं के पक्ष में जो योजनाएं बनाई जा रही हैं उसी की वजह से लड़कियों की जन्म दर बढ़ी है.

महाकौशल की उपेक्षा: मध्य प्रदेश सरकार के इस साल के बजट में भी महाकौशल की उपेक्षा की गई है. महाकौशल के लिए कोई खास प्रावधान नहीं रहा. बजट का ज्यादा फोकस ग्वालियर इंदौर और भोपाल तक सिमट कर रह गया है. इसी पर जवाब देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि उन्हें पहली नजर में तो महाकौशल व जबलपुर के लिए अलग से प्रावधानों की जानकारी नजर नहीं आ रही है, लेकिन वे यह मानने को तैयार नहीं हैं की बजट में महाकौशल को नजरअंदाज किया गया है.

बजट से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

महंगाई पर चुप्पी: महंगाई के मामले में वीडी शर्मा सही जवाब नहीं दे पाए. रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने उसे टाल दिया. वीडी शर्मा जबलपुर के जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय में मोटे अनाज पर होने वाली राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए आए थे. वीडी शर्मा ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा की कमलनाथ ने अपनी सरकार के दौरान पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रस्तावित पैसा छिंदवाड़ा में लगाने का काम किया था, जो पूरे प्रदेश से बेईमानी है, लेकिन अब यह पैसा आप पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों पर खर्च हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.