ETV Bharat / state

'निजी फायदे के लिए खनिज मंत्री ने बदलवाई खनन नीति'

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 8:05 PM IST

Doctor PG Nath Pandey
डॉक्टर पीजी नाथ पांडे

नीति में परिवर्तन भ्रष्टाचार के लिए यह परिवर्तन कई सवाल खड़े कर रहा है. जबलपुर की समाज सेवी संस्था नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच का कहना है नियम में यह परिवर्तन गलत है और इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा.

जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार की खनिज की खनन नीति 1996 में 22 जनवरी 2021 को संशोधन किया गया है. खनन नीति में पहले इस बात का जिक्र था कि अगर किसी को गौण खनिज के खनन का पट्टा चाहिए तो उसकी अंतिम अनुमति खनिज विभाग के अधिकारी दिया करते थे. लेकिन अब इस नियम में संशोधन के बाद इस अनुमति के पहले खनिज विभाग का मंत्री अनुमति देगा और इसे अनिवार्य किया गया है.

मंत्री ने बदलवाई हवाई खनन नीति

बैतूल विधायक के सोलापुर आवास से 7.50 करोड़ कैश बरामद

नीति में परिवर्तन भ्रष्टाचार के लिए यह परिवर्तन कई सवाल खड़े कर रहा है. आखिर मंत्री से अनुमति क्यों जरूरी, क्या मंत्री को खनिज विभाग का तकनीकी ज्ञान होता है. यदि कोई गलत अनुमति दी जाती है तो मंत्री पर क्या उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है. अगर मंत्री अनुमति देगा तो इसमें भ्रष्टाचार की पूरी संभावना है. इसके साथ ही जब यह अनुमति अधिकारी दिया करते थे तो अधिकारी सरकारी नियमों के तहत बंधे हुए रहते थे लेकिन मंत्री पर सरकारी नियमों का इतना दबाव नहीं होता था.

जबलपुर की समाज सेवी संस्था नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच का कहना है नियम में यह परिवर्तन गलत है और इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा. भाई भतीजावाद बढ़ेगा इसलिए सरकार इस नियम को वापस नहीं लेती है तो इसके खिलाफ वे हाईकोर्ट में अल्ट्रा वायरस पिटिशन लगाएंगे.

Last Updated :Feb 22, 2021, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.