ETV Bharat / state

गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन, जानें कैसे साजिश रचकर देती थी लूट की वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 8:44 PM IST

जबलपुर पुलिस ने बुधवार को लुटेरी दुल्हन गैंग के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दुल्हन फर्जी तरह से शादी करती थी और फिर चोरी कर फरार हो जाती थी.

Jabalpur robber bride
जबलपुर लुटेरी दुल्हन

जबलपुर। फर्जी शादी कर लूट करने वाली दुल्हन को आज ओमती थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पुलिस ने एक अन्य महिला सहित दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जो कि लूट में दुल्हन का साथ देते थे. ओमती थाना पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन रेणू उर्फ उर्मिला फर्जी शादी करने वाले एक बड़े गिरोह को संचालित करती थी, जिसने अभी तक मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में इस तरह की फर्जी शादियां कर वर पक्ष के द्वारा दिए गए जेवर और नगदी को लेकर फरार हुई है. ( jabalpur robber bride)

ऐसे रची जाती थी साजिश
पकड़ी गई दुल्हन रेणुका का असली नाम उर्मिला बर्मन है. इसके साथ इस गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं, जो कि ऐसे कुंवारे लोगों की तलाश में रहते हैं, जिनकी ज्यादा उम्र हो जाने के बाद भी शादी नहीं हुई है. उन्हें अच्छी और सुंदर लड़की से शादी कराने का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठ लेते हैं. फर्जी शादी कराते हैं. (fraud marriage in jabalpur)

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
शादी कराने के बाद दुल्हन बनी रेणु उर्फ उर्मिला कीमती सामान लेकर फरार हो जाती है. ओमती थाना पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह न केवल मध्य प्रदेश बल्कि राजस्थान में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने आरोपी रेणू उर्फ उर्मिला, अर्चना बर्मन, भागचंद कोरी और अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. (jabalpur police arrested accused)

ऐसे हुआ खुलासा
जिले में रहने वाले दशरथ राजपूत का कुछ दिनों पहले रेणू से मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों ने ही शादी करने की इच्छा जताई. मंगलवार को लुटेरी दुल्हन रेणू ने दशरथ राजपूत और उसके पूरे परिवार को जबलपुर के जिला न्यायालय में बुलवाया जहां पर कि उसने भगवान के सामने पहले तो शादी की, उसके बाद फिर वकील को फीस देने के नाम पर उनसे 30,000 रुपये नगद ले लिए.

राशन माफियाओं ने गरीबों के मुंह से छीना निवाला, 700 क्विंटल गेहूं गोदामों से गायब

दशरथ राजपूत के परिवार वालों ने करीब ढाई लाख रुपए के जेवरात रेणू को शादी के पहले ही दे दिए थे. रुपए और जेवरात लेने के बाद लुटेरी दुल्हन अचानक से ही फरार हो गई. हालांकि लुटेरी दुल्हन की मौसी को जरूर पुलिस गिरफ्त में आ गई. महिला से पूछताछ के बाद ओमती थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.