ETV Bharat / state

मोबाइल की स्क्रीन अनलॉक से लेकर Youtube तक चला लेती थी ये मादा तोता, घर से उड़ने के बाद दुखी पूरा परिवार, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 3:47 PM IST

Jabalpur News
जबलपुर न्यूज

Jabalpur Youtube Friendly Parrot Meenu Story: जबलपुर से अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक परिवार अपने मादा तोते के उड़ जाने से दुखी है. लेकिन जिस तोते की हम कहानी बता रहे हैं, वो असल में यूट्यूब फ्रेंडली थी. यूट्यूब चलाने में माहिर मादा तोता, अक्सर यूट्यूब पर वीडियो लगा लेती थी. साथ ही मोबाइल की स्क्रीन को भी अनलॉक कर लेता था. परिवार ने उसका नाम मीनू रखा था. अब तोते के उड़ जाने से जबलपुर का शर्मा परिवार बेहद दुखी है.

इमोशनल कर देगी मादा तोता मीनू की कहानी

जबलपुर। तोतों के बारे में आपने सुना होगा कि ज्यादातर तोता रट्टू तोता होते हैं, लेकिन जबलपुर की मीनू इस मामले में थोड़ी अलग थी. वह समझदार थी और इंटरनेट फ्रेंड ली थी. यूट्यूब उसके लिए खेल था लेकिन शर्मा परिवार की यह प्यारी सी सदस्य 23 तारीख के दिन घर से उड़ गई. अब तक इसका कोई पता नहीं लगा है. परिवार के लोग इसके उड़ जाने के बाद परेशान है और उसकी खोज कर रहे हैं.

जबलपुर के सुखसागर वेली इलाके में रहने बाला शर्मा परिवार इन दोनों बेहद दुखी है. उनके घर का एक प्यारा सा सदस्य उड़ गया है. दरअसल, शर्मा परिवार ने 6 साल पहले एक तोता पाला था और धीरे-धीरे वह उनके परिवार का सदस्य हो गया था.

मीनू उड़ गई: शर्मा परिवार के सदस्य रितेश शर्मा बताते हैं, 'इस तोते को परिवार ने अपने बच्चों की तरह पाला था. बीते 6 सालों से यह तोता उनके परिवार का सदस्य था. शर्मा परिवार दिन भर इस तोते से बात करता था. उसकी चहल-पहल उसकी टोका टाकी दिनभर चलती रहती थी. परिवार का हर सदस्य मीनू से घुला मिला था. हर साल मीनू का बर्थडे मनाया जाता था. इस पर केक काटा जाता था और मीनू एक-एक करके सबको प्यार करती थी. मीनू को हाथ से खाना खिलाया जाता था और कई बार वह रूठ जाती थी तो उसे मनाने के लिए उसकी पसंद की चीज बनाई जाती थी.'

बिल्ली के डर से भागी: परिवार के दूसरे सदस्य शुभंकर शर्मा ने बताया कि घर में लगी एक सीसीटीवी में मीनू के उड़ जाने की घटना रिकॉर्ड हुई है.23 तारीख को दोपहर लगभग 3:00 बजे मीनू अपने पिंजरे में बैठी हुई थी. पिंजरे का दरवाजा खुला हुआ था. उसने पिंजरे के ऊपर से उड़ान भरी और वह घर के अंदर आना चाह रही थी, लेकिन दरवाजे बंद थे. इसलिए उसने दूसरी तरफ उड़ान भरी लेकिन वहां संभवत एक बिल्ली बैठी हुई थी. इसलिए मीनू डर गई और वह घर से दूर चली गई. इसके बाद से शुभंकर शर्मा उसे खोजने के लिए निकले और उन्होंने ग्वारीघाट सुखसागर और भीम नगर में उसे खूब खोजा. लेकिन वह नहीं मिली. जब मीनू का कही का पता नहीं लगा तब परिवार ने जबलपुर के एक अखबार में मीनू को खोजने वाले को इनाम देने की बात छपवा दी.

शुभंकर का कहना है कि अभी तक मीनू का पता नहीं लगा है और उसके लापता हो जाने से उनका पूरा परिवार दुखी है. रितेश शर्मा की पत्नी से जब हमने चर्चा करने की कोशिश की तो वे तो मीनू की बात सुनकर ही रोने लगी.

यूट्यूब फ्रेंडली: मीनू एक बेहद चंचल और चतुर चिड़िया थी. हमें रितेश शर्मा ने एक वीडियो दिखाया है, जिसमें मीनू यूट्यूब के साथ खेल रही है. वह मोबाइल को अनलॉक कर लेती थी. यूट्यूब चालू कर लेती थी और यूट्यूब पर पैरेट नाम की सीरीज तक पहुंच जाती थी और इसमें पैरेट के जो वीडियो रहते थे उनको चालू कर लेती थी. घंटे वीडियो को देखते रहती थी. यहां तक कि यदि वीडियो पसंद नहीं आता था तो उसे फारवर्ड कर लेती थी. बैक कर लेती थी और यदि किसी वजह से उसे पेरट की वीडियो नहीं मिलते थे, तो मोबाइल को अपनी चोंच से काट देती थी.

वह मोबाइल में यूट्यूब की इतनी फ्रेंड ली थी जितनी हम और आप होते हैं. फिलहाल, रितेश शर्मा के पास कई लोगों के फोन आ रहे हैं, जिनके घर के तोते कभी उड़े हैं, उन्हें रितेश शर्मा की तकलीफ का अंदाजा है.

ये भी पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.