ETV Bharat / state

Jabalpur Lokayukt Raid लोकायुक्त ने सहकारिता विभाग के रीडर को 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:32 PM IST

लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर सहकारिता विभाग के रीडर को 20 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा. शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को ये कार्रवाई की.

Jabalpur Lokayukt Raid
सहकारिता विभाग के रीडर को 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

जबलपुर। सहकारिता विभाग के रीडर को लोकायुक्त ने 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पेशी के दौरान रिश्वत मांगी गई थी. लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार दफ्तर सिविक सेंटर में छापा मारा. जहां पदस्थ रीडर राकेश कुमार कोरी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता सुरेश सोनी के मुताबिक उसकी नियुक्ति सहायक समिति प्रबंधक के रूप में कनिष्ठ अधिकारी के पद पर हुई थी. इस मामले पर वह पहले भी न्यायालय की शरण में जा चुका है. इसके बाद रीडर राकेश कोरी द्वारा आगे कार्रवाई करने और आदेश जारी करने के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे जा रहे थे.

पेशी के दौरान पैसे देने की बात तय हुई : बातचीत के बाद सोमवार को सुरेश सोनी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेकर जेआर कार्यालय पहुंचा. यहां जैसे ही राकेश कोरी के हाथ में रुपए रखे गए यहां पहले से तैनात लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए दबोच लिया. लोकायुक्त की उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार ने बताया कि बरगी निवासी सुरेश कुमार सोनी द्वारा लिखित शिकायत दी थी कि उसका प्रबंधक के पद पर नियुक्त किए जाने का आदेश सहकारिता न्यायालय द्वारा किया गया था, लेकिन उक्त आदेश का पालन ना होने पर सुरेश सोनी के द्वारा पुनःकंटेंप्ट लगाया गया. जिसकी आज 6 जनवरी को पेशी थी. लेकिन आज पेशी के दौरान पैसे लेकर आने की बात तय हुई थी.

Jabalpur Lokayukt Raid
सहकारिता विभाग के रीडर को 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

Shivpuri News: 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ वनकर्मी, जानें क्या है पूरा मामला

नहीं रुक रहे भ्रष्टाचार के मामले : गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में रोजाना रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं. लोकायुक्त द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी रिश्वतखोरों पर लगाम नहीं कसी जा सकी है. रिश्वत लेते गिरफ्तार होने पर सस्पेंड होने के बाद भी इस गैरकाननी काम करने में अधिकारी व कर्मचारी बिल्कुल नहीं हिचक रहे हैं. जबलपुर जिले में ही बीते माह कई माह रिश्वतखोरी में पकड़े जाने के आ चुके हैं. सभी मामले में संबंधित सस्पेंड भी हुए लेकिन भ्रष्टाचार करने में अधिकारी व कर्मचारी नहीं हिचक रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.