ETV Bharat / state

International Trans Queen: वीना सेन्द्रे ने बागेश्वर धाम का समर्थन किया, बोलीं-मुझे चमत्कार पर विश्वास

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 6:07 PM IST

इंटरनेशनल ट्रांस जेंडर ब्यूटी क्वीन वीना शेन्द्रे ने बागेश्वर धाम सरकार का समर्थन किया है. जबलपुर के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची वीना ने कहा, मैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने कभी नहीं जाती पर मुझे चमत्कार पर विश्वास है.

jabalpur international trans queen
वीना सेन्द्रे ने बागेश्वर धाम का समर्थन किया

वीना सेन्द्रे ने बागेश्वर धाम का समर्थन किया

जबलपुर। जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन वीना शेन्द्रे ने बॉलीवुड में थर्ड जेंडर की भूमिका के सवाल पर कहा कि अभी तक बॉलीवुड में थर्ड जेंडर को कॉमिक के किरदार में ही इस्तेमाल किया जाता रहा है.अब उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय चीजें बदलेगी और थर्ड जेंडर की भी बॉलीवुड में उतनी ही भूमिका होगी. हालांकि वीना शेन्द्रे ने यहां पर एक बात जरूर कही कि बॉलीवुड से पहले हम लोगों को परिवार में, समाज में स्वीकार करने की जरूरत है. उसके बाद बॉलीवुड का नंबर आता है.

मैं कथा सुनने नहीं जाती पर मुझे चमत्कार पर विश्वास है-वीनाः वीना शेन्द्रे ने बागेश्वर धाम पर चल रहे है विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में मेरा कुछ ज्यादा कहना उचित नहीं होगा. वीना शेन्द्रे ने कहा कि किसी को भी टारगेट कर दिशा दिखाना बिल्कुल गलत बात है. वह बोलीं आपको किसी पर विश्वास है या नहीं है अलग बात है, लेकिन मैं पूरी तरह से बागेश्वर धाम पर के समर्थन में हूं. वीना ने आगे कहा कि, मैं भले ही कथा सुनने के लिए पंडाल पर नहीं पहुंची लेकिन मुझे चमत्कार पर विश्वास है.

जेंडर चेंज कराकर अस्तित्व में आई अलका, ईटीवी भारत पर अपने पहले संदेश में कहा दौर ए सितम था, गुजर गया

पठान फिल्म पर कहा कि हर कोई अपनी सोच के लिए स्वतंत्रः वहीं पठान फिल्म के हो रहे है विरोध पर वीना ने कहा कि, हर किस व्यक्ति की अपनी अलग अलग सोच है. हर कोई अपने अपने हिसाब से सोचने के लिए स्वतंत्र है. किसी को मूवी पसंद आ रही है किसी को नहीं आ रही हे लेकिन इस पर बयानबाजी करना ठीक नहीं है. वीना ने काली फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि, अक्सर चीजों को हिट करने या ध्यान खींचने के लिए इस तरह की चीजे डाली जाती है, जिससे चीजें क्लिक हो सके. लोगों का ध्यान खींचा जा सके. चर्चा के दौरान सेन्द्रे ने कहा कि समाज में अक्सर ट्रांस जेंडर बच्चों को उनके पैरेंन्ट्स से वो प्यार नहीं मिल पाता जो आम बच्चों को मिलता है. या यूं कहा जाए तो ऐसे बच्चे उपेक्षा का शिकार होते हैं और उन्हें उनके ही हाल पर छोड़ दिया जाता है. ऐसे बच्चों को भी एक सुखद भविष्य बनाने का अधिकार है. उन्हें सपोर्ट मिलना जरूरी है और यही वजह है कि आज मैं अपने परिवार के साथ रह रही हूं. जैसा मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट किया ऐसे ही सबको सपोर्ट करना चाहिए.

Last Updated :Jan 30, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.