ETV Bharat / state

Jabalpur Cyber Fraud : सावधान! 5G के नाम पर हो रही साइबर ठगी, आ रहे हैं अपडेट कराने के Msg पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 8:46 PM IST

जबलपुर में 5G तकनीक को लेकर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जालसाज 5G तकनीक के मैसेज और लिंक भेज कर जालसाज उनके खातों से लाखों की रकम उड़ा रहे हैं. वहीं जालसाजों से बचने पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. jabalpur cyber fraud case, mobile holders cheated with 5G technology,jabalpur police issued advisory

Jabalpur 5G Cyber Fraud :5G
जबलपुर में हो रही साइबर ठगी

जबलपुर। देश की सूचना क्रांति में 5G तकनीक भले ही मील का पत्थर साबित होने जा रहा है, लेकिन सायबर ठगों ने इसे भी जालसाजी का बड़ा जरिया बना लिया है. मोबाइल धारकों को 5G तकनीक के मैसेज और लिंक भेज कर जालसाज उनके खातों से लाखों की रकम उड़ा रहे हैं. jabalpur cyber fraud case, mobile holders cheated with 5G technology,jabalpur police issued advisory

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: ऐसी कई शिकायतें हाल के दिनों में सामने आई हैं. जिसके बाद मध्य प्रदेश सायबर पुलिस ने एक विशेष एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सिम और केवाईसी के अपडेट को लेकर आने वाले संदेशों और लिंक पर क्लिक करना खतरे से खाली नहीं होगा. सायबर ठगों ने 5G तकनीक को हथियार बनाते हुए मोबाइल संदेश और लिंक भेजने शुरू कर दिए हैं. जिसे ओपन करते ही लोगों के बैंक खाते खाली हो रहे हैं. हाल ही में ऐसी कई शिकायतें सामने आई है, जिसमें जालसाजों ने लोगों को लिंक भेज कर केवाईसी और सिम कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर उनसे लिंक ओपन कराई और उनके बैंक खातों से नगदी पार कर दी.

5G के नाम पर हो रही साइबर ठगी

Gwalior Cyber Fraud साइबर ठगों ने लगाई दो लाख की चपत कंज्यूमर केयर के पूर्व कर्मचारी पर शक

केवाईसी अपडेट को लेकर फोन कॉल को न दें जवाब: सायबर पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि सिम कार्ड और केवाईसी अपडेट को लेकर आने वाले फोन कॉल और मैसेज का जवाब न दें. यदि इससे संबंधित कोई काम है तो मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के कस्टमर केयर या फिर उनके आउटलेट पर जाकर सम्बंधित कामों की जानकारी हासिल की जा सकती है. ( jabalpur cyber fraud case) (mobile holders cheated with 5G technology) (jabalpur police issued advisory)

Last Updated : Oct 15, 2022, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.