ETV Bharat / state

Jabalpur Congress Protest कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,बैरिकेडिंग तोड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में घुसे

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:55 PM IST

जबलपुर में बरगी से कांग्रेस विधायक ने संजय यादव (MLA Sanjay Yadav) ने कार्यकर्ताओं के साथ विरोध रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों से मिलकर विधायक ने भाजपा सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. यादव ने कहा कि बरगी विधानसभा की उपेक्षा की जा रही है कमलनाथ सरकार में जितने भी काम स्वीकृत किए गए थे उन सभी कामों को रोक दिया गया है. विधायक ने आगे चलकर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

jabalpur congress protest
जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

जबलपुर। बरगी विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक संजय यादव ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध रैली (Jabalpur Congress Protest) निकाली. जबलपुर के सिविक सेंटर क्षेत्र में आमसभा के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट की ओर कूच कर दिया. कलेक्ट्रेट पहुंचने से पहले ही घंटाघर के पास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. कांग्रेस विधायक संजय यादव ने अधिकारियों से मिलकर बात की और आरोप लगाया कि ग्रामीणों को पीने का पानी तो नहीं मिल रहा है लेकिन गांव गांव धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है.

सरकार पर पक्षपात का आरोप: बड़ी संख्या में ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस विधायक संजय यादव (MLA Sanjay Yadav) ने आरोप लगाया कि बरगी विधानसभा के साथ प्रदेश सरकार पक्षपात कर रहीं है. विधायक ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से बरगी विधानसभा की उपेक्षा की जा रही है. कमलनाथ सरकार में जितने भी काम स्वीकृत किए गए थे उन सभी कामों को रोक दिया गया है. बरगी विधानसभा में शराब तो आसानी से मिल जाती है लेकिन पीने का पानी नहीं मिलता. विधायक ने कहा कि तहसील बनकर तैयार हो चुकी है लेकिन उसे बरगी में शुरू नहीं किया जा रहा है. चरगवां में कॉलेज के लिए जमीन स्वीकृत हो चुकी है लेकिन उसे भी छीन लिया गया है. किसान बिजली की समस्या के लिए को लेकर दर-दर भटक रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की जा रही. किसानों को मनमाने के तरीके से बिजली के बिल देकर परेशान किया जा रहा है. नर्मदा क्षेत्र के किनारे बसे गांव आज भी पानी के संकटों से जूझ रहे हैं इसके बावजूद भी पानी की समस्या से निजात नहीं मिल रही है.

धार के होटल में युवती का बवाल, शिवराज के इस मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

विधायक ने दी चेतावनी: कांग्रेस विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर बीते 15 दिन के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में बरगी विधानसभा ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के तमाम लोगों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. कांग्रेस विधायक ने जबलपुर के अधिकारियों पर भी आरोप लगाया कि जान बूझकर बरगी क्षेत्र के कामों को रोक रहे हैं. कांग्रेस विधायक की तमाम समस्याओं को सुनने के बाद कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जितने भी काम मेरे स्तर के है उन्हें एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.