Jabalpur Brand Ambassador जबलपुर को स्वच्छ रखने में ये ब्रांड एंबेसडर लगाएंगे चार चांद, नगर निगम ने जारी की सूची

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:43 AM IST

Jabalpur Brand Ambassador

जबलपुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत ब्रांड एंबेस्डर के नामों की घोषणा कर दी है. स्वच्छता के लिए बनाए गए ये ब्रांड एंबेसडर शहरवासियों को स्वच्छता के लिए जागरुक करेंगे. बता दें जो नाम निगम ने जारी किए हैं, उनमें से कई लोग पिछले साल भी काम कर चुके हैं.Jabalpur Brand Ambassador, Brand Ambassador list of Municipal Corporation, swachh survekshan abhiyan 2023

जबलपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत अपने शहर की स्वच्छता में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर के नामों की घोषणा कर दी गई है. नगर निगम से जारी अधिसूचना में बताए गए नामों में अधिकतर पिछले वर्ष के ही स्वच्छता एंबेस्डर हैं. जिन्होंने नगर निगम जबलपुर के साथ मिलकर पिछले साल भी स्वच्छता गतिविधियों को आयोजित किया था.इन एंबेस्डर जबलपुर में लोकल फॉर वोकल के पंचम को लहराते हुए स्वच्छता जैसे मुद्दों को आम जन तक पहुंचाया था.

स्वच्छता एम्बेसडर में मुख्यतः शिवम दुबे जो कि रेडियो मिर्ची को अपनी आवाज देते हैं और नौजवान पीढ़ी के लिए आदर्श हैं. श्रेया खंडेलवाल जो कि एक बालकार हैं, जिनको भारत के महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है. श्रेया अग्रवाल भारत की अंतरराष्ट्रीय राइफल शूटर हैं, जिनका खेल क्षेत्र में देश के लिए विशेष योगदान रहा. समाज सेवी व पूर्व पार्षद हीरा बाई, ईशिता विश्वकर्मा गायिका जो कि वर्ष 2019 में सोनी टीवी पर प्रसारित रारेगामा कार्यक्रम में विजेता बनकर जबलपुर का नाम रोशन किया.

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की तैयारी! जबलपुर नगर निगम कबाड़ से बना रहा कलाकृतियां, छत्तीसगढ़ से बुलाए गए आर्टिस्ट

शहरवासियों को करेंगे जागरूक: भारत की अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर व टीम की कप्तान रहीं मधु यादव जिन्होंने भारत को हॉकी में कई सफलताएं दिलवाई थीं. इसके साथ ही मनीष कुलश्रेष्ठ, विख्यात पर्यारवरण विद को ब्रांड एंबेसडर में शामिल किया गया है. आगामी दिनों में ये सभी नगर निगम की स्वच्छता गतिविधियों में भूमिका निभाते शहर के विभिन्न स्थानों पर नजर आएंगे. जो शहरवासियों को जागरूक करेंगे.(Jabalpur Brand Ambassador) (Brand Ambassador list of Municipal Corporation) (swachh survekshan abhiyan 2023) (Jabalpur Municipal Corporation)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.