ETV Bharat / state

High Court News: सरकार पर सख्त हाई कोर्ट, पूछा- अवैध और मिलावटी दूध विक्रेताओं पर क्या कार्रवाई की

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 7:33 PM IST

high Court on milk sellers
सरकार पर सख्त हाई कोर्ट

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने बिना लाइसेंस बिक्री, महंगे दाम और मिलावटी दूध को लेकर सख्त रुख दिखाया है. हाई कोर्ट ने सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि ऐसे मामलों में अब तक क्या कार्रवाई की गई है. दूसरी ओर, जबलपुर में शंकराचार्य चौक से ग्वारीघाट स्टेशन तक रेलवे की जमीन पर वैकल्पिक सड़क बनाए जाने की मांग संबंधी याचिका को खारिज कर दिया गया है.

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य में अवैध तरीके से बेचे जा रहे और मिलावटी दूध को लेकर सरकार को घेरे में लिया है. अदालत ने वैध लाइसेंस लिए बिना, महंगे दाम और मिलावटी दूध पर की गई कार्रवाई को लेकर मध्यप्रदेश सरकार को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद निर्धारित की है.

सरकार नहीं उठा रही ठोस कदम: नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे की ओर से वर्ष 2017 में संबंधित याचिका दायर की गई थी. इसमें कहा गया था कि कलेक्टर द्वारा 3 फरवरी 2017 को दूध के दाम निर्धारित किए गए थे. उक्त आदेश के बाद से ही बाजार में मिलावटी दूध मिलना शुरू हो गया. वेंडर रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के बिना दूध का कारोबार किया जा रहा है. याचिका में राहत चाही गई है कि पैक्ड दूध की बिक्री सुनिश्चित की जाए. जिसमें दूध के प्रकार व फैट की मात्रा अंकित हो. इसके साथ ही निजी डेरी वालों के लिए भी दाम निर्धारित किए जाए. आवेदक की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने न्यायालय को बताया कि अदालती आदेश के बाद कुछ कार्रवाई तो हुई लेकिन वर्ष 2019 से लेकर 2023 तक क्या कार्रवाई की गई, इसकी कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है. सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी नागरिकों को उचित मूल्य पर शुद्ध दूध मिले. इसकी जगह मनमाने दामों पर दूध बेचा जा रहा है. मिलावटी दूध और नियम विरुद्ध दूध बेचने के बावजूद सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण आम जनता को नुकसान हो रहा है.

मध्यप्रदेश में अदालत से जुड़ीं अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें

वैकल्पिक सड़क बनाने की याचिका खारिज: जबलपुर में शंंकराचार्य चौक से ग्वारीघाट स्टेशन तक रेलवे की जमीन पर वैकल्पिक सड़क बनाए जाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी गई है. चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि अधिकारिक तौर पर जमीन के स्थानांतरण पर संवाद चल रहा है. ऐसी स्थिति में यह जनहित याचिका प्रचलन के योग्य नहीं है. संंबंधित याचिका में कहा गया था कि शंकराचार्य चौक से ग्वारीघाट स्टेशन तक रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है जबकि उसका उपयोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में किया जा सकता है. याचिका में कहा गया था कि नगर निगम को सड़क निर्माण की अनुमति दी जाए. इसके अलावा जमीन का स्वामित्व नगर निगम के पक्ष में करने राज्य सरकार को निर्देश दिए जाएं. युगलपीठ ने सुनवाई के बाद याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को यह स्वतंत्रता दी है कि वह जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.