ETV Bharat / state

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हाजी अब्दुल रज्जाक का गुर्गा गिरफ्तार, दुबई में रह रहे बेटे का राइट हैंड है कमरुल ईबाद

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 8:26 AM IST

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हाजी अब्दुल रज्जाक के बेटे ने अपने जिस गुर्गे को जमानत कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी, वही पुलिस के हत्थे चढ़ गया है और अब पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है. कमरुल ईबाद हाजी अब्दुल के बेटे का राइट हैंड है.

henchman-kamrul
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का गुर्गा गिरफ्तार

जबलपुर। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक जोकि वर्तमान में रासुका के तहत केंद्रीय जेल जबलपुर में बंद है, पुलिस लगातार उसके साथियों और गुर्गों को गिरफ्तार करने में जुटी है, पुलिस जहां रज्जाक के बेटे सरताज को दुबई से लाने की तैयारी कर रही है, वहीं उन गुर्गों को भी गिरफ्तार कर रही है, जोकि रज्जाक के साथ अपराधों में शामिल हैं. विजय नगर थाने में दर्ज मारपीट और जानलेवा प्रकरण के आरोपी शहनवाज की तलाश में पुलिस कुख्यात बदमाश हाजी अब्दुल रज्जाक के घर शुक्रवार सुबह 4.00 बजे दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को घर की सर्चिंग में एक विदेशी सहित पांच राइफल, 10 कारतूस और 15 बका नुका चाकू मिला था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की थी.

2 विदेशी, 3 इंडियन राइफल देख उड़े पुलिस के होश, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर दबिश देने पहुंचे थे 100 पुलिसकर्मी

सरताज का राइट हैंड गिरफ्तार

अब्दुल रज्जाक को कोर्ट से छुड़ाने के लिए रज्जाक के बेटे सरताज ने दुबई से बैठे अपने राइट हैंड कमरुल ईबाद को जो काम दिया था, वो तो नहीं हो सका, अलबत्ता वह पुलिस की गिरफ्त में जरूर आ गया, एसआईटी ने कमरुल को घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है, कमरुल के पास से पुलिस को एक राइफल, एक बंदूक व 20 कारतूस मिले हैं.

कटनी से मिला कमरुल को लाइसेंस

बताया जा रहा है कि कमरुल ने कटनी जिले से लाइसेंस जारी करवाकर शस्त्र खरीदा था, जबकि रज्जाक व उसके बेटे सरताज का कमरुल इबाद खास था, जिसे एसआईटी ने छोटी ओमती स्थित घर पर दबिश देकर पकड़ा है, तलाशी के दौरान एक बंदूक व एक राइफल कमरुल के पास से मिली है.

2017 में कटनी से बनवाया था लाइसेंस

एसआईटी को पूछताछ में पता चला है कि कमरुल इबाद ने कटनी से 9 नवम्बर 2017 को शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत करवाया था, जिसके बाद उसने एक 12 बोर की गन व एक राइफल जबलपुर में रघुनाथ शस्त्रालय से 21 नवम्बर 2017 को खरीदा था, इसके अलावा कमरुल ने 100 कारतूस भी खरीदे हैं, लेकिन पुलिस को मौके पर सिर्फ 20 कारतूस ही मिले हैं, 80 कारतूसों के संबंध में एसआईटी पूछताछ कर रही है.

इटली मेड और अमेरिकन मेड राइफल मिली

27 अगस्त को कार्रवाई के दौरान हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के पास से जो पांच राइफल बरामद हुई थी, उसमें से एक राइफल इटली की, जबकि दूसरी अमेरिका की बताई जा रही है. इसके अलावा तीन जो है वो इंडियन राइफल हैं. पुलिस के मुताबिक अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जबलपुर और मंडला के कई थानों में मारपीट, अवैध वसूली, वन्य प्राणी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, हथियारों से लैस होकर हत्या करना जैसे संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.