ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: गौरीशंकर बिसेन बोले- मेरी उम्र PM मोदी से कम, इसलिए रिटायर होने का सवाल ही नहीं

author img

By

Published : May 14, 2023, 5:07 PM IST

Updated : May 14, 2023, 5:32 PM IST

बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छोटे हैं इसलिए यदि प्रधानमंत्री काम कर सकते हैं तो वह भी रिटायर नहीं हुए. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिसेन लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं.

Gaurishankar Bisen
गौरीशंकर बिसेन

पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि वह भी रिटायर नहीं हुए हैं. उनकी उम्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कम है और वे पूरी तरह से शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और लगातार क्षेत्र में काम कर रहे हैं. रविवार को जबलपुर के दौरे पर पहुंचे गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि उन्हें राजनीति से संन्यास लेने का मन नहीं है. हालांकि वह यह भी कह रहे हैं कि उन्हें बालाघाट की जनता ने 9 बार विधानसभा में पहुंचाया है और अब चाहते हैं कि नए लोगों को मौका मिलना चाहिए.

किसान कर्ज माफी कांग्रेस की फेल योजना: गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की 2 लाख तक की कर्ज माफी की योजना की वजह से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है और इसी योजना की वजह से किसान डिफाल्टर हो गए हैं. गौरीशंकर बिसेन का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है और अब लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए की राशि जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगी इसलिए विशन का दावा है कि आने वाले चुनाव में पांचवी बार जनता शिवराज सिंह को ही सुनेगी.

  1. CM शिवराज आज सागर में, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का करेंगे शुभारंभ, कुशवाहा समाज के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
  2. दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कर्नाटक में बीजेपी का 'B' प्लान फ्लॉप, MP में 150 सीट जीतने का दावा

बिसेन के तेवर नहीं है फीके: गौरीशंकर बिसेन की पीढ़ी शिवराज सिंह चौहान की सरकार में पूरी तरह से नजरअंदाज की गई और इसकी शिकवा शिकायत भी इन नेताओं ने खुले मंचों से की लेकिन गौरीशंकर बिसेन के तेवर देखकर लगता है कि वह एक बार फिर किस्मत आजमाने की तैयारी में है हालांकि वे बार-बार इस बात का जिक्र जरूर बात में कर रहे हैं कि भी भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं और पार्टी लाइन के बाहर जाकर कुछ भी नहीं करेंगे. गौरीशंकर बिसेन दोनों ही बातें अपने बयान में कह रहे हैं यदि पार्टी मौका देगी तो पीछे नहीं हटेंगे और यदि नहीं देगी तो जो नए लोग आ रहे हैं उनके लिए भी काम करेंगे.

Last Updated : May 14, 2023, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.