ETV Bharat / state

ऐसे चोर देखे हैं कहीं ! ड्रोन की मदद से 15 लाख के जेवर पार, पुलिस भी हैरान

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 7:58 AM IST

जबलपुर में एक हाईटेक चोर गिरोह पुलिस के हाथ लगा है. जो ड्रोन कैमरे की मदद से चोरी की वारदातें करता था. पुलिस ने इनसे लाखों का माल बरामद किया है. इन चोरों के खिलाफ पहले से ही 40 केस दर्ज हैं.

high tech chor
हाई टेक चोर गिरोह पकड़ा

जबलपुर। पुलिस ने चोरों के कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे लाखों का चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस को शक है कि ये गिरोह चोरी में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल करते थे.

हाई टेक चोर गिरोह बेनकाब, लाखों का माल बरामद

बढ़ती टैक्नोलॉजी से लोगों की सुख सुविधआएं बढ़ी हैं, तो चोर भी नई तकनीक का इस्तेमाल कर अपने नापाक मंसूबे पूरे कर रहे हैं. जबलपुर पुलिस ने एक चोर गिरोह को बेनकाब किया है, जो चोरी में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करता था. पुलिस को शक है कि ड्रोन कैमरे की मदद से वो अपना शिकार तलाश करते थे. जहां धावा बोलना होता, वहां की रैकी इसी ड्रोन कैमरे से करते थे. इसी की मदद से आरोपियों ने लाखों का माल पार किया है.

हाई टेक चोरों का कारनामा

हिस्ट्रीशीटर चोरों पर हैं 40 केस

पुलिस ने बताया कि जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वो हिस्ट्रीशीटर हैं. उनके खिलाफ करीब 40 केस पहले से ही दर्ज हैं. पुलिस ने इनसे करीब 15 लाख रुपयों के जेवर बरामद किए हैं. इनमें 15 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी के जेवर शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए ये लोग चोरी करते थे.

NSA के तहत होगी कार्रवाई, जिला बदर भी करेंगे!

पुलिस का कहना है कि ये शातिर चोर हैं. चार साल पहले भी इन्हें गिरफ्तार किया गया था. कुछ समय बाद ये जेल से छूट गए. जमानत पर बाहर आते ही इन्होंने फिर से अपना धंधा शुरु कर दिया. पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ NSA की धारा लगाई जाएगी. साथ ही इन्हें जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस भी सुरक्षित नहीं! राऊ पुलिस लाइन में चोरी, ड्यूटी पर गए दो पुलिसकर्मियों के घरों को बनाया निशाना

पुलिस ने बताया कि इन चोरों के पास जो ड्रोन कैमरा मिला है वो भी चोरी का है. इसे संजीवनी नगर से चुराया गया था. शातिर चोरों का इरादा अपने धंधे को फैलाना था. इसके लिए वे नई तकनीकों की मदद लेने का प्लान बना रहे थे. इन चोरों के गिरोह का खात्मा करने के लिए पुलिस की तीन स्पेशल टीमें बनाई गई थी.

Last Updated :Aug 3, 2021, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.