ETV Bharat / state

KBC से आया फोन, 25 लाख जीत गए, फिर लग गया चूना...

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 5:01 PM IST

जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलोन गांव में एक युवक ठगी का शिकार बन गया. जालसाजों ने युवक को कौन बनेगा करोड़पति में इनामी राशि जीतने का लालच दिया था.

Fraud in the name of KBC
KBC के नाम पर ठगी

जबलपुर। इनामी राशि और लॉटरी के नाम पर जालसाज भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठ लेते हैं. ये शातिर ठग ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना रहे हैं. जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र स्थित कुलोन गांव में एक युवक इसी तरह की ठगी का शिकार बना है. युवक को कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीतने का झांसा दिया और उसे 27 हजार रूपए का चूना लगा दिया.

पीड़ित

ऐसे शुरू हुआ खेल

ठगी का शिकार हुए गुलाब पटेल ने बताया कि कुछ दिन पहले एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें वॉट्सऐप पर कॉल किया. उसने कहा कि वह कौन बनेगा करोड़पति से मृत्युंजय बोल रहा है. आप से कुछ सवाल पूछने हैं. उन्होंने सवाल के जवाब दिए तो युवक ने 25 लाख रुपये की रकम जीतने के बारे में बताया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

50 हजार दो तब मिलेंगे 25 लाख

आरोपी ने पीड़ित से कई दस्तावेज भी लिए. उसके बाद कहा कि जीत की रकम पाने के लिए आपको 50 हजार रुपये देने होंगे. युवक ने किसी तरह से 27 हजार रूपए का इंतजाम किया. पहले दफा उसने आरोपी को ऑनलाइन पेंमेट के जरिए 15 हजार रूपए ट्रांसफर किए. इसके बाद दूसरी किस्त में 12 हजार रूपए खाते में डाले.

Certificate of victory
जीत का सर्टिफिकेट

अब फोन बंद

बाकि के पैसों का इंतजाम नहीं हो पाया. इसी बीच ठग का फिर गुलाब को फोन आया. गुलाब ने कहा कि 25 लाख में से बची रकम को काटकर शेष राशि मेरे अकाउंट में डाल दो. तो आरोपी ने राशि जमा करने से मना कर दिया. इसके बाद अभी तक पीड़ित के पास ना तो कोई कौन बनेगा करोड़पति से पैसा आया. ना ही उस व्यक्ति का कोई फोन. आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है.

Greeting letter
बधाई पत्र

जेवर गिरवी रखकर उधार लिए पैसे

पीड़ित युवक ने बताया कि उसको फोन आने के बाद बहुत खुशी हुई. जिसके बाद उसने घर में रखे गहने गिरवी रखकर पैसे उधार लेकर आरोपी के खाते में ट्रांसफर करवाए.

फर्जी दस्तावेज बनाकर फंसाया

आरोपी ने युवक का भरोसा जीतने के लिए व्हाट्सएप पर 25 लाख की एक चेक की फोटो भेज दी. जिस पर भारतीय स्टेट बैंक का लोगो था. जिसके चलते युवक आरोपी के जाल में फंस गया.

पुलिस में शिकायत दर्ज

पीड़ित ने चरगवां थाना पहुंचकर शिकायत देते हुए आरोपी मृत्युंजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. चरगवां थाना प्रभारी रीतेश पांडेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के जालसाजों के झांसे में न आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.