बरगी बांध के खुले गेट, धंआधार वाटरफॉल हुआ गायब, देखें ये नजारा...

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 2:48 AM IST

Bargi Dam
बरगी बांध ()

भारी बारिश के चलते जबलपुर का भेड़ाघाट और धुआंधार वाटरफॉल जलमग्न हो गया है. साथ ही भेड़ाघाट और लम्हेटाघाट को जोड़ने वाला पुल भी पानी में डूबा हुआ है.

जबलपुर। शहर समेत संभाग में मूसलधार बारिश से बरगी बांध लबालब हो गया है. बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश होने और मंडला-डिंडौरी का पानी प्रवेश करने से बांध के गेट खोल दिए गए हैं. बरगी बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर बेहद तेजी से बढ़ गया है. आलम ये है कि विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट और धुआंधार वाटरफॉल जलमग्न हो गए हैं.

बरगी बांध के खुले गेट

दो दिन पूर्व बांध के कैचमेंट एरिया में हुई मूसलाधार बारिश के बाद बरगी बांध के 13 गेट खोल दिए गए थे. जिसके बाद नर्मदा और इसकी सभी सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. भेड़ाघाट में सामान्य से करीब 60 फीट ऊपर से पानी बर रहा है. वहीं धुआंधार जलप्रपात भी जलमग्न है. स्थानीय लोगों की मानें तो ऐसा नजारा कई सालों में एक बार देखने को मिलता है.

dhuandhar-water-fall
धुआंधार वाटरफॉल

फिलहाल भेड़ाघाट और लम्हेटाघाट को जोड़ने वाला पुल भी पानी में डूबा हुआ है. जिससे दोनों गांवों का संपर्क टूटा हुआ है. बरगी बांध के 13 गेट से वर्तमान में करीब 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.साथ ही लोगों को नदियों, पुल और नालों से दूर रहे के निर्देश जारी किए गए हैं .

Bargi Dam
बरगी बांध
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.