ETV Bharat / state

लॉकडाउन में खत्म हुआ राशन तो चोरी करने सूने घर में घुसा युवक, पुलिस ने किया गरफ्तार

author img

By

Published : May 28, 2020, 11:52 AM IST

Updated : May 28, 2020, 4:20 PM IST

इंदौर के एरोड्रम इलाके में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो रोजगार छिन जाने और घर का राशन खत्म होने पर चोरी करने सूने घर में घुस गया था. पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

Theft incident
चोरी की वारदात

इंदौर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारें जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कई तरह के जतन कर रही हैं, लेकिन आज शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो घर में राशन खत्म होने की वजह से एक मकान में चोरी करने घुस गया था. पुलिस ने जब उसकी आपबीती सुनी, तो केंद्र और राज्य सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आई.

चोरी की वारदात

घटना शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के वैष्णव विहार कॉलोनी की बताई जा रही है. कॉलोनी के एक सूने मकान में एक चोर ने प्रवेश किया, जिसका पता चलने पर इसकी सूचना वहां के रहवासियों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर जाकर चोर की तलाश शुरू की. इसी दौरान चोर घर की छत पर बैठा नजर आया. जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम रोहित बताया और घर सुंदर नगर बर्फानी धाम बताया. उसका कहना है कि, उसके परिवार में उसके अलावा उसकी मां है. लॉकडाउन से पहले गाड़ी चलाकर गुजर-बसर कर रहा था, लेकिन लंबे चले लॉकडाउन के कारण उसके घर में राशन खत्म हो गया. पहले तो नगर निगम से जो मदद मिल रही थी, उससे उसने गुजर-बसर किया. उसके बाद फिर राशन खत्म हो गया तो जान-पहचान वाले लोगों से मदद ली, फिर उन्होंने भी अपने हाथ खड़े कर दिए. घर में राशन की दिक्कत होने लगी, तो उसने चोरी करने का फैसला लिया. लेकिन इस दौरान वो रंगेहाथों पकड़ा गया.

पुलिस ने बारीकी से जांच-पड़ताल की तो आरोपी के द्वारा बताई गई जानकारी सही पाई गई. पहले तो पुलिस ने आरोपी के घर राशन भिजवाया और फिर उसे जेल भेज दिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

Last Updated :May 28, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.