ETV Bharat / state

Woman Molested : पति के साथ बाइक पर जा रही महिला से कार सवार तीन युवकों ने की छेड़छाड़

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 7:55 PM IST

इंदौर में लगातार छेड़छाड़ की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक महिला अपने पति के साथ जब घर लौट रही थी तो कार सवार युवकों द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता ने पति के साथ आकर इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Woman molested by three car riders) (Woman on bike with her husband molested)

Woman on bike with her husband molested
महिला से कार सवार तीन युवकों ने की छेड़छाड़

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पति के साथ जा रही महिला को कार सवार गंदे इशारे कर रहे थे. कार से पीछा कर उसे रोका और साथ मे चलने की बात करने लगे. इतना ही नहीं पति के साथ हाथापाई भी करने लगे. राह चलती भीड़ ने आरोपीयो को पकड़ा और भवरकुआं पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Woman on bike with her husband molested
महिला से कार सवार तीन युवकों ने की छेड़छाड़
Woman on bike with her husband molested
महिला से कार सवार तीन युवकों ने की छेड़छाड़

Deadly step in Domestic Dispute : दो बच्चों को लेकर नर्मदा पुल से कूदा युवक, दोनों की मौत, पिता पर हत्या का केस दर्ज

लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया : मामला इंदौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र का है. महिला अपने पति के साथ घर लौट रही थी. तभी कार में सवार 3 आरोपी निवासी आजाद नगर के पीछे करने लगे और रास्ता रोककर साथ मे चलने की बात करने लगे. फिर आगे जाकर रास्ता रोककर पति से हाथापाई की. इस बीच वहां खड़े लोगों ने पूरा माजरा देखा और लड़कों को सबक सिखाया. लोगों ने इन बदमाशों को पकड़कर भवरकुआं पुलिस के हवाले कर दिया. मनीषा दांगी, पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. (Woman molested by three car riders) ( Wwoman on bike with her husband molested)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.