ETV Bharat / state

राजस्थान SOG का इंदौर में छापा: हथियार समेत दो तस्कर दबोचे, बड़ी वारदात करने वाले थे बदमाश, बाबू शूटर से जुड़े तार

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:56 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 7:00 AM IST

राजस्थान एसओजी ने इंदौर के गौतमपुरा से दो हथियार तस्कर पकड़े हैं, अनाज की कोठी में से एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन, 308 कारतूस, आई 10 कार और ब्लैंक चेक जब्त किया है.बता दें कि आरोपियों की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी.

इंदौर में पकड़े गए दो हथियार तस्कर
इंदौर में पकड़े गए दो हथियार तस्कर

इंदौर।राजस्थान एसओजी ने इंदौर के गौतमपुरा से दो हथियार तस्करों को पकड़ा है. और उनके घर से एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन, 308 कारतूस, आई 10 कार और ब्लैंक चेक जब्त किया है.फिलहाल राजस्थान एसओजी दोनों आरोपियों को राजस्थान ले गई है. लेकिन इस दौरान इंदौर पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है. बता दें कि राजस्थान एसओजी जिन दो आरोपियों को राजस्थान ले गई है उनकी जानकारी इंदौर पुलिस को नहीं थी. राजस्थान पुलिस ने इंदौर आकर दोनों आरोपियों की जानकारी दी.तब जाकर दोनों हथियार तस्करों को पकड़ा गया.

ये है पूरा मामला

राजस्थान एसओजी ने इंदौर के गौतमपुरा से दो हथियार तस्कर पकड़े हैं, बता दें कि राजस्थान एसओजी आरोपियों को गिरफ्तार कर साथ ले गई है. गौरतलब है कि अनाज की कोठी में से एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन, 308 कारतूस, आई 10 कार और ब्लैंक चेक जब्त हुआ है. आरोपियों की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी. लेकिन राजस्थान एसओजी की टीम ने इंदौर जिले के देपालपुर तहसील के गौतमपुरा में गैरेज संचालक के घर से अनाज भरने की कोठी में छिपाकर रखे हथियार जब्त किए हैं. इसमें एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन, 308 कारतूस शामिल हैं. इसमें से 199 जिंदा कारतूस 9 एमएम के हैं. बता दें कि राजस्थान एसओजी में पुलिस इंस्पेक्टर विजय राॅय की 5 सदस्यीय टीम ने गौतमपुरा पुलिस बल के साथ रविवार दोपहर में गौतमपुरा के नयापुरा में गैरेज चलाने वाले सलीम खान के घर दबिश दी. उसके घर में से पुलिस को अनाज की कोठी में रखे हथियार मिले हैं. इसके साथ ही घर में से राजस्थान के कृष्णकांत शर्मा के नाम का एक ब्लैंक चेक और घर के बाहर खड़ी आई-10 कार जब्त की है. पुलिस ने सलीम के घर से रतलाम निवासी अकरम खान को भी गिरफ्तार किया है. अकरम ही हथियार लेकर तीन दिन पहले सलीम के घर आया था. मुखबिर की सूचना पर राजस्थान एसओजी अकरम के पीछे लगी थी. बता दें कि दोनों आरोपियों को राजस्थान एसओजी अपने साथ ले गई है.

बाबू शूटर ने सलीम को की थी गिफ्ट गाड़ी

सूत्रों के अनुसार गौतमपुरा निवासी सुपारी किलर बाबू शूटर जो कि अभी प्रतापगढ़ जेल में बंद है, सलीम खान उसका रिश्तेदार है और बाबू शूटर ने 6 महीने पहले ही सलीम को आई-10 गाड़ी गिफ्ट की थी. यह गाड़ी कांकरोली (राजस्थान) निवासी कृष्णकांत शर्मा के नाम पर है.

बाप-बेटे की जोड़ी, चला रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री

जेल से ही नेटवर्क चला रहा है बाबू शूटर

बाबू शूटर प्रतापगढ़ जेल से ही नेटवर्क चला रहा है. बाबू अपराध करने से पहले पुताई का काम करता था और फिर खाचरौद, नीमच, मंदसौर और राजस्थान में सुपारी किलर के रूप में पहचाना जाने लगा.

Last Updated : Jun 14, 2021, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.