इंदौर। विजय नगर पुलिस ने 7 आरोपियों को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी क्षेत्र में एक ज्वेलरी की दुकान पर डकैती की योजना बना रहे थे, उसी समय पुलिस ने दबिश देकर सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की कर रही है.
विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग आनंद मोहन माथुर सभागृह के पास खुले मैदान में बैठकर क्षेत्र में स्थित चौहान ज्वेलर्स पर लूट की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी शुभम शर्मा, बिट्टू शर्मा, यश बुंदेला, अखिल कतिया, गोलू टीटोरिया ,सचिन कुशवाहा ,अंशुल बुंदेला को गिरफ्तार किया है.
आरोपियो के पास से हथियार तीन चाकू, दो लोहे की रॉड व विभिन्न तरह का सामान भी जब्त किया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी पुलिस को दी है.
लूट और चोरी की वारदातों का भी हुआ खुलासा
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल व पर्स छीनने की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने परदेसी पुरा एमआइजी विजय नगर जोन इंदौर मैं विभिन्न युवतियों और महिलाओं को निशाना बनाकर पढ़ व मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. अभी तक उन्होंने कई वारदातों का खुलासा भी किया है.
नशे के लिए देते थे वारदातों को अंजाम
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि वह इन वारदातों को नशे के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए अंजाम देते थे और जो पैसा उन्हें मिलता था उससे वह विभिन्न तरह के ब्राउन शुगर, स्नेक जैसे नशे खरीदते थे.
पकड़े गए आरोपियों ने कई ड्रग तस्करों के बारे में भी सूचना दी है और उन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में यह बताया कि वह उज्जैन के कुछ ड्रग तस्करों के संपर्क में थे और उन्हीं से ड्रग्स लेकर आते थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों ने राजस्थान के प्रतापगढ़ के कुछ ड्रग्स तस्करो के बारे में जानकारी दी है, फिलहाल आने वाले दिनों में पुलिस पूरे मामले में भी तफ्तीश करेगी.