ETV Bharat / state

जानलेवा बन रहे Online Games: युवक और युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:20 PM IST

इंदौर में ऑनलाइन गेम की लत (Online Game Addiction) के चलते दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में युवक और युवती ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. दोनों ही मामले में परिजनों का कहना है कि मृतकों को ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलने की लत थी. जो आत्महत्या का कारण बना.

Young man and girl committed suicide by hanging
युवक और युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इंदौर। इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन गेम की लत (Online Game Addiction) के कारण युवक और युवती ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. दोनों ही मामलों में मृतकों के परिजनों का कहना है कि युवक और युवती को ऑनलाइन गेम (Online Game) की लत थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतका के भाई ने बताया कि हीरानगर थाना क्षेत्र में सुसाइड करने वाली युवती को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी. इस गेम की वजह से उस पर कर्जा भी हो गया था जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मोबाइल पर कंपनियों के वॉट्सअप कॉल भी मिले हैं. जिसे भाई ने पुलिस को दे दिए. वहीं एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक ने ऑनलाइन गेम के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेम खेलता था और एक गेम बना भी रहा था. इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

हरदा से इंदौर पढ़ने आई थी युवती

हीरानगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने वाली 20 वर्षीय राधा के परिजनों ने बताया कि राधा हरदा जिले के नौसार गांव से इंदौर पढ़ने आई थी. इंदौर में उसने कम्प्यूटर क्लास में एडमिशन लिया था. युवती के भाई ने कहा कि राधा को ऑनलाइन गेम (PUBG) खेलने की लत लग गई थी. वह हमेशा मोबाइल पर गेम खेलती थी. इस वजह से वह डिप्रेशन में भी आ गई थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने आशंका जताई है कि ऑनलाइन गेम (PUBG) के कारण युवती पर कर्जा हो गया था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Online Game: ठगी का शिकार हो रहे बच्चे, बाल संरक्षण आयोग ने की बैन करने की मांग

मृतका का नाम राधा है. वह इंदौर पढ़ने आई थी. राधा ने अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

- किशोर कुमार,जांच अधिकारी, हीरानगर थाना

ऑनलाइन गेम बना रहा था युवक, अचानक मौत को लगाया गले

एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय रजत राठौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि रजत अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर एक ऑनलाइन मोबाइल गेम की एप्लीकेशन तैयार कर रहा था. इसी दौरान वह गेम भी खेलता था. लेकिन बीती रात रजत ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ऑनलाइन गेम में सातवीं के छात्र से दोस्ती, बहकाकर घर से भगाया

एरोड्रम थाना क्षेत्र एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेम खेलता था. यह लोग मिलकर एक गेमिंग एप्लिकेशन भी बना रहे थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

- पीएस कुशवाह, एएसआई, एरोड्रम थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.