ETV Bharat / state

CM शिवराज बोले-स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी, बड़े काम हाथों की लकीरों से नहीं माथे के पसीने से होते हैं

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 2:08 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही उन्होंने योग से होने वाले लाभों को भी जनता को बताया.

CM Shivraj did Surya Namaskar
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सीएम शिवराज

इंदौर। 'स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन होता है, इसलिए अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करें. सभी को योग और सूर्य नमस्कार करना चाहिए. योग करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, कई बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है' यह कहना है सीएम शिवराज सिंह चौहान है. राष्ट्रीय युवा दिवस पर इंदौर के आरएपीटीसी मैदान महेश गार्ड लाइन में सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में बच्चों से बात कर रहे थे. इंदौर में सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में चार हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए. इसके अलावा विभिन्न संस्थानों और संंगठनों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया.

  • दर्शन और अध्यात्म के तेजस्वी विचारों के माध्यम से मानवता का कल्याण करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती #NationalYouthDay पर कोटिश: नमन करता हूं।

    उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' का आपका मंत्र सदैव युवाओं का कल्याण करता रहेगा। pic.twitter.com/auARh3DQGR

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में विकास का सूर्योदय: इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दर्शन और अध्यात्म के तेजस्वी विचारों के माध्यम से मानवता का कल्याण करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं. उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए. मैं भी नहीं रुकने वाला,तुम भी मत रुको, मेरा लक्ष्य है मध्यप्रदेश को दुनिया के सबसे अच्छे राज्यों में से एक राज्य बनाना. उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए स्वामी विवेकानंद को जरूर पढ़ना चाहिए. सीएम बोले- सभी संकल्प लें, बड़ा काम करेंगे, सामान्य जीवन नहीं जियेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एमपी में विकास का सूर्योदय हो रहा है.

National Youth Day 2022: सीएम शिवराज सिंह ने किया सूर्य नमस्कार, कहा-शरीर को निरोगी बनाता है योग

इंदौर ने ठाना और कर दिखाया: मेरे बेटा-बेटियों आप में से हर एक कुछ बड़ा करने का ठाने, देखो, इंदौर ने सोचा और कर दिया. इंदौर ने ठाना कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर होगा, जैसा शहर ने किया वैसा व्यक्ति ठाने तो कर सकता है. तुम सोचोगे तुम कमजोर हो, तो तुम कमजोर बन जाओगे, तुम सोचोगे तुम मजबूत हो, तो मजबूत बन जाआगे. दुनिया में बड़े काम हाथों की लकीरों से नहीं होते माथे के पसीने से होते हैं.

बालाघाट में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार: युवा दिवस पर बालाघाट में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने स्कूली छात्रों के साथ किया योग. मंत्री कावरे ने कहा योग स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी है. स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा- स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं.

1984 में विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में घोषित:बता दें कि आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती है. उनकी जयंती पर हर साल 12 जनवरी को नेशनल यूथ डे मनाया जाता है. इस दिन देश भर में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 1984 में भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया और तब से 1985 से यह आयोजन हर साल भारत में मनाया जाता है.

Last Updated : Jan 12, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.