CM राइज स्कूलों के जरिए उन्नत होगी प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था, पहले चरण में 69 भवनों का भूमि पूजन

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 10:58 PM IST

mp cm rise school virtual bhumi pujan

मध्यप्रदेश में स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए शनिवार से सीएम राइज स्कूल बनाने की शुरुआत हो गई. मध्यप्रदेश में 69 स्कूलों का भूमिपूजन शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कुल 2519 करोड़ की लागत से 369 स्कूल तैयार होंगे. जिनमें पहले चरण में 69 स्कूलों का भूमि पूजन किया गया है. (mp cm rise school virtual bhumi pujan) (cm rise school virtual bhumi pujan by shivraj)(mp educational system improve)

इंदौर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब मध्यप्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए राज्य में सीएम राइज स्कूलों का शुभारंभ किया गया. इस क्रम में पहले चरण के 69 भवनों का भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में किया गया. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सहित कई लोग मौजूद रहे. (mp cm rise school virtual bhumi pujan) (cm rise school virtual bhumi pujan by shivraj)(mp educational system improve)

सीएम राइज स्कूल में मिलेंगी सुविधाएं: इंदौर के अहिल्या आश्रम कन्या विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अब गरीबों के बच्चे भी अच्छे से अच्छे उन्नत स्कूलों में पढ़ सकेंगे. इसके लिए राज्य में करीब 369 सीएम राइज स्कूल शुरू किए जा रहे हैं. पहले चरण के 69 भवनों का भूमि पूजन इंदौर से किया गया है. लिहाजा अब गरीबों के बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं खासकर क्लास रूम प्लेग्राउंड लाइब्रेरी बसें समेत व्यस्त सब सुविधाएं पा सकेंगे. जो अब तक गरीबी और अभाव के कारण उन्हें नहीं मिल पाती थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैयार किए जाने वाले सीएम राइज स्कूल का भी वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया.

सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने किया 69 CM राइज स्कूल का भूमि पूजन, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा-बच्चों के साथ छलावा

शैक्षणिक संसाधन और सुविधाएं निशुल्क मिलेगी: इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कुल 2519 करोड़ की लागत से 369 स्कूल तैयार होंगे. जिनमें पहले चरण में 69 स्कूलों का भूमि पूजन किया गया है. इंदौर में 4 स्कूल करीब 186.85 करोड रुपए लागत में तैयार होंगे. इसमें भी सबसे पहले ₹83 करोड़ की लागत से अहिल्या आश्रम स्कूल में ग्रीन बिल्डिंग बनेगी. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि ने बताया कि स्कूलों के अंतर्गत विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलों की सुविधाएं विकसित होंगी. स्कूलों में प्रशिक्षित मानव संसाधन भी उपलब्ध रहेंगे. जिनमें बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक संसाधन और सुविधाएं निशुल्क रूप से आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे.

मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी जानकारी

मेडिकल के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में: इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में अब तक मेडिकल की पढ़ाई इंग्लिश में होती थी. जिसे अब हिंदी में पढ़ाया जाएगा. इसी प्रकार प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी अब हिंदी में इंजीनियरिंग करने की सुविधा होगी इसके लिए जल्दी सेटअप तैयार किया जाएगा. जिससे कि पढ़ाई और डिग्रीयों में भाषा का बंधन किसी के भी कैरियर में रुकावट ना बन सके. (mp cm rise school virtual bhumi pujan) (cm rise school virtual bhumi pujan by shivraj)(mp educational system improve)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.