ETV Bharat / state

11 वचनों के साथ घर-घर 'गंगाजल' पहुंचाएगी कांग्रेस, जनता को बताया जाएगा गंगाजल की तरह पवित्र हैं कमलनाथ के वादे

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 1:39 PM IST

Gangajals Entry Before Assembly Elections: मध्य प्रदेश की सियासत में गंगाजल की एंट्री होने जा रही है. इंदौर की सभी विधानसभाओं में कांग्रेस गंगा जल के साथ कमलनाथ की 11 गारंटियों को लेकर घर घर-पहुचेंगी. कांग्रेस बताएगी की गंगाजल की तरह ही कमलनाथ के वादे भी पवित्र थे और हैं.

Congress Distribute Gangajal in Indore
11 वचनों के साथ गंगाजल बांटेगी कांग्रेस

11 वचनों के साथ गंगाजल बांटेगी कांग्रेस

इंदौर। मध्य प्रदेश में सत्ता प्राप्ति के लिए हर संभव कोशिशों में जुटी कांग्रेस अब अपने चुनावी वादों को मतदाताओं के बीच गंगाजल की तरह पवित्र और सच्ची बताने जा रही है. दरअसल इसके लिए इंदौर की तमाम विधानसभा में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन द्वारा करीब 60,000 गंगाजल की बोतले प्रत्येक विधानसभा में बांटने की तैयारी की गई है. खास बात यह है कि इन बोतलों पर कमलनाथ के 11 वचन का पंपलेट चिपकाया गया है जो फिलहाल कांग्रेस की मुख्य चुनावी घोषणाएं हैं. Congress Distribute Gangajal in Indore

congress take gangajal from door to door
इंदौर में गंगाजल बांटेगी कांग्रेस

कमलनाथ के वादों को झूठा बताती है भाजपा: इंदौर लोकसभा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन द्वारा की जा रही इस चुनावी पहल की वजह यह भी है कि भाजपा लगातार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई घोषणाओं को झूठ बताती आ रही है. वहीं, कांग्रेस के हिंदुत्व प्रेम, कथाओं और प्रवचन को भी भाजपा द्वारा मतदाताओं के बीच झूठ के रूप में प्रचारित किया गया है. इस स्थिति से निपटने के लिए कांग्रेस नेता और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन के हिमांशु यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तमाम वादों को अब मतदाताओं के बीच 11 वचनों की तरह बांटने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने करीब 60,000 की संख्या में गंगाजल की बोतले अरेंज की हैं. जिन्हें प्रति विधानसभा में 10,000 की संख्या में बांटा जाएगा.

मतदाताओं को संकल्प दिलाने की तैयारी: इस दौरान मतदाताओं को स्पष्ट रूप से बताया जाएगा की कमलनाथ सरकार में किए गए वादे भी गंगाजल की तरह पवित्र थे और वर्तमान में उनके द्वारा जो वादे प्रदेश की जनता के लिए किये जा रहे हैं वह भी गंगाजल जितने ही पवित्र हैं. कोशिश की जा रही है कि इस दौरान मतदाताओं को गंगाजल हाथ में देकर उनसे समर्थन का संकल्प भी कराया जाए. हालांकि खुद हिमांशु यादव का कहना है कि ''यदि मौका पड़ा तो कांग्रेसी इस बार मतदाताओं के बीच गंगाजल हाथ में लेकर अपने 11 वचन बोलने से भी पीछे नहीं हटेंगे. इस मुहिम के तहत कोशिश यही है कि मतदाताओं के बीच स्पष्ट किया जा सके की गंगाजल की तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के वादे पहले भी पवित्र थे और अब भी उतने ही साफ और स्वच्छ हैं.''

Gangajals Entry Before Assembly Elections
बोटलों पर कमलनाथ के 11 वादे लिखे हैं

Also Read:

गंगाजल की बोतल पर लिखे हैं यह वचन: गंगाजल की जो बोतल मतदाताओं के बीच बांटने के लिए तैयार की गई है, उसमें गैस सिलेंडर पर कमलनाथ सरकार की प्रस्तावित घोषणाएं दर्शी गई हैं. जिनमें लिखा है प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1500 की राशि, राजस्थान की तरह ₹500 में गैस सिलेंडर, हर घर की 100 यूनिट बिजली फ्री, पूर्व की 15 महीने की सरकार में बच्चे किसानों का कर्ज माफ, बुजुर्गों के लिए पुरानी पेंशन बहाली, किसानों को पांच हार्स पावर तक सिंचाई की बिजली फ्री, ओबीसी वर्ग को 27 परसेंट आरक्षण, किसानों के लिए 12 घंटे बिजली आपूर्ति, मध्य प्रदेश में भी जातिगत गणना होगी, शिवराज सरकार में किसानों पर लगे मुकदमे वापस होंगे.

Last Updated :Sep 23, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.