ETV Bharat / state

MY Hospital में इलाज करवा रही महिला से छेड़छाड़, अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस से की शिकायत

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:34 PM IST

एमवाय हॉस्पिटल में एक महिला इलाज के लिए आई थी. इसी दौरान देर रात हॉस्पिटल में तैनात वार्ड बाय और अन्य दो युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला ने पूरे मामले की शिकायत एमवाय प्रबंधक को की है. प्रबंधक ने मामले की शिकायत सयोगितागंज थाना पुलिस को की है.

Molestation of a woman undergoing treatment at MY Hospital
MY Hospital में इलाज करवा रही महिला से छेड़छाड़

इंदौर। एमवाय हॉस्पिटल में धार जिले की एक 45 वर्षीय महिला डायलिसिस के इलाज के लिए भर्ती हुई थी. उसके साथ में उसका 14 वर्षीय बालक भी मौजूद था. महिला ने आरोप लगाया कि एमवाय हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का काम करने वाले दो युवकों ने मुझे इलाज के लिए एनिमा देने की बात कही और उसे बाथरूम में ले गए. इस दौरान दोनों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला ने इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन को की. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने सयोगितागंज थाना पुलिस शिकायत की.

MY Hospital में इलाज करवा रही महिला से छेड़छाड़

सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही पुलिस

घटना सामने आने के बाद एमवाय प्रबंधक ने मामले की शिकायत सयोगितागंज पुलिस को की है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस पीड़ित महिला के बयान लेगी. एमवाय प्रबंधक और पुलिस ने एमवाय हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिए हैं. उसमें दो संदिग्ध भी नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा.

एमवाय अस्पताल के मोर्चरी में रात दो बजे स्टाफ के साथ लड़कियों का क्या काम

पहले भी हॉस्पिटल में हो चुकी है इस तरह की घटना

जिस तरह से धार जिले की रहने वाली महिला के साथ इलाज के दौरान छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. उस तरह की घटनाएं एमवाय हॉस्पिटल में पहले भी सामने आ चुकी है. पहले भी कोरोना का इलाजे करवाने आई एक युवती के साथ एमवाय हॉस्पिटल में इस तरह की घटना घटित हो चुकी है. उस घटना में एमवाय हॉस्पिटल में पदस्थ वार्ड बॉय और अन्य लोगों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.