ETV Bharat / state

MBA और तकनीकी कोर्स में प्रवेश से वंचित छात्रों को मिलेगा एक और मौका, एडमिशन के लिए कर सकेंगे अप्लाई

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:33 PM IST

इंदौर में खाली सीटों पर छात्रों को प्रवेश देने के लिए एक बार फिर तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में वृद्धि की गई है. विभिन्न महाविद्यालयों में एमबीए व सभी तकनीकी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान खाली सीटों पर प्रवेश के लिए छात्रों को यह मौका दिया जा रहा है.

Registration begin
पंजीयन शुरू

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते शिक्षा विभाग लगातार छात्रों को प्रवेश में सुविधा देने के लिए कई मौके दे रहा है. जहां पूर्व में 10 नवंबर तक सभी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को संपन्न करने के निर्देश दिए गए थे. वहीं लगातार प्रवेश प्रक्रिया के समय में वृद्धि की जा रही है. एक बार फिर तकनीकी कोर्सों में प्रवेश के लिए तारीखों में वृद्धि की गई है. छात्र 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक महाविद्यालय में शेष सीटों पर पंजीयन कराकर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.

छात्र कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में कई चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की गई थी. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अधिकतम सीटों पर छात्रों द्वारा प्रवेश ले लिया गया था. लेकिन सीमित संख्या में सीटें खाली रह गई थी. खाली सीटों पर छात्रों को प्रवेश देने के लिए एक बार फिर तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में वृद्धि की गई है. विभिन्न महाविद्यालयों में एमबीए व सभी तकनीकी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान खाली सीटों पर प्रवेश के लिए छात्रों को यह मौका दिया जा रहा है. जिससे जो छात्र प्रवेश से वंचित रह गए थे. वह इस प्रक्रिया के जरिए प्रवेश का हिस्सा बन सके यह प्रवेश प्रक्रिया 5 दिसंबर तक जारी रहेगी

छात्रों को शुरू हुआ पंजीयन

छात्रों को फिर कराना होगा पंजीयन

शासन के आदेशों के अनुसार जो छात्र प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने से रह गए थे, उन्हें प्रवेश प्रक्रिया के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. हालांकि आदेशों के अनुरूप यह छात्रों को अंतिम मौका दिया जा रहा है. छात्र इस अंतिम मौके में प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. आगामी समय में अब किसी भी तरह की प्रवेश प्रक्रिया एमबीए के लिए नहीं आयोजित की जाएगी ना ही किसी भी तरह से तारीखों में वृद्धि की जाएगी.

इंदौर में सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया जा रहा माखौल

इंदौर में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना वायरस की संख्या में वृद्धि हो रही है. स्थानीय प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील लगातार शहर वासियों से कर रहा है. लेकिन शासन के आदेशों और नियमों का उल्लंघन शहर के सबसे बड़े शासकीय महाविद्यालय बिहारी वाजपेई के वाणिज्य महाविद्यालय में किया जा रहा है. महाविद्यालय परिसर में छात्र अपने दस्तावेजों को जमा करने और सत्यापन करने के लिए पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में छात्रों के पहुंचने के बाद यहां कोरोना गाइडलाइन का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है.

पूर्व में लापरवाही को लेकर दिया जा चुका है नोटिस

यह पहली बार नहीं है, जब शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में कोरोना का इलाज का मखौल उड़ाया जा रहा है. कुछ समय पहले छात्रों के असाइनमेंट जमा करने के दौरान भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाया गया था. मामले की शिकायत मिलने के बाद अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ सुरेश सिलावट द्वारा प्राचार्य वंदना अग्निहोत्री को नोटिस जारी किया गया था. लेकिन एक बार फिर महाविद्यालय में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.