ETV Bharat / state

Indore Crime News:धर्म परिवर्तन कर शादी, महाराष्ट्र की कोपरगांव पुलिस ने इंदौर के मौलाना को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 6:43 PM IST

महाराष्ट्र की कोपरगांव पुलिस इंदौर में दबिश देकर एक मौलाना को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. मौलाना ने पिछले दिनों एक हिंदू युवती का धर्म परिवर्तन करवा कर उसका निकाह करवाया था. इस मामले में कोपरगांव पुलिस ने मौलाना के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था.

Indore Crime News
महाराष्ट्र की कोपरगांव पुलिस ने इंदौर के मौलाना किया गिरफ्तार

इंदौर। कोपरगांव पुलिस ने इंदौर के गांधीनगर में रहने वाले मौलाना शोएब नूरी को गिरफ्तार किया है. मौलाना ने हिंदू लड़की का मुस्लिम लड़के के साथ निकाह करवाया था. सदर बाजार थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि कोपरगांव पुलिस ने इंदौर के सदर बाजार पुलिस का सहयोग लेकर गांधी नगर में रहने वाले मौलाना को गिरफ्त में लिया है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि कुरैशी की इष्टाग्राम पर कोपरगांव की हिंदू लड़की से दोस्ती हो गई थी.

शादी इंदौर में हुई : लड़की की सहेली इंदौर में रहती है. उसकी सगाई में वह इंदौर आई थी. तभी कुरैशी से उसका मिलना हुआ. दोनों के बीच बातचीत होने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. निकाह मौलाना शोएब नूरी ने करवाया था. कोपरगांव में मामले की भनक हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने गदर कर दिया. पुलिस ने कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर लड़की को कब्जे में ले लिया. उसने रेप की बात कही. पुलिस ने 5 दिन पहले इंदौर से कुरैशी को पकड़ लिया था. इसके बाद भी हिंदू संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

हिंदू संगठनों में नाराजगी : हिंदू संगठनों की मांग थी कि निकाह करवाने वाले मौलाना की गिरफ्तारी की जाए. इसके बाद एक बार फिर कोपरगांव पुलिस इंदौर आई. इंदौर के सदर बाजार पुलिस की मदद से मौलाना को गांधीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गांधीनगर क्षेत्र में रहने वाले मौलाना शोएब नूरी को कोपरगांव पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई है. बता दें कि इंदौर में पहले भी कई आरोपियों को पकड़ने के लिए कई प्रदेशों की पुलिस आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.