ETV Bharat / state

इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई मुद्दों पर रखी अपनी बात, कहा- कांग्रेस में सिर्फ कुर्सी की लड़ाई

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:43 PM IST

एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बात की. एमपी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने राजस्थान के सियासी घटनाक्रम और धोनी के संन्यास पर भी अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामने के फैसले को लेकर कहा कि जिस तरह मेरे परिवार ने सत्य का झंडा उठाया उसी परंपरा को मैंने आगे बढ़ाया.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

इंदौर। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित इंदौर के सांसद और बीजेपी के पदाधिकारियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि जिस तरह से उनके परिवार ने सत्य का झंडा उठाया था, उसी परंपरा को उन्होंने आगे बढ़ाया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि वर्तमान में कांग्रेस छटपटा रही है और वह सिर्फ कैसे भी कुर्सी चाहते हैं. पिछली सरकार के 6 मंत्रियों ने सत्य का रास्ता पकड़ने के लिए एक क्षण भी नहीं लिया हम सिर्फ जनता के विश्वास पर काम करते हैं और हम सिर्फ जनसेवक हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि उन्हें कोई अपेक्षा नहीं है. कांग्रेस में सिर्फ कुर्सी की लड़ाई चल रही है. लेकिन वह एक पार्टी के कार्यकर्ता की तरह हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक उन्हें इस बात का गर्व है कि जिस तरह से उनकी दादी ने और उनके पिता ने सत्य का झंडा उठाया था, उसी परंपरा को उन्होंने आगे बढ़ाया. सिंधिया ने यह भी कहा कि उन्हें अंतरात्मा को जवाब देना है, ना की किसी पूर्व मुख्यमंत्री या पार्टी के नेता को.

राजस्थान में सचिन पायलट की घर वापसी पर सिंधिया ने कहा कि सचिन पायलट मेरे मित्र हैं और जो पीड़ा उन्होंने उठाई है, वह सभी ने देखी है. राजस्थान में जो भी घटनाक्रम घटा उसमें सत्य और असत्य किसी से नहीं छिपा है.

राम मंदिर मुद्दे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस पूरी बंटी हुई है. कमलनाथ कह रहे हैं कि ताला राजीव गांधी ने खुलवाया. लेकिन शशि थरूर कह रहे हैं कि उन्होंने ताला नहीं खुलवाया.

वहीं कोरोना के लिए भी सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया. महेंद्र सिंह धोनी की विदाई पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में कोरोना का वातावरण है. इसलिए उन्हें विदाई मैच नहीं दिया जा सका, लेकिन धोनी ने जो किया है देश उसके लिए ऋणी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.