ETV Bharat / state

Indore निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चेपट में आने से मजदूर की मौत

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 2:16 PM IST

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में एक युवक की काम के दौरान करंट (Worker died due high tension line) लगने से मौत हो गई. जैसे ही मामले की जानकारी गांधीनगर पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने वहां आसपास काम करने वालों से इस हादसे के बारे में पूछताछ की है. इसके साथ ही पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Indore Worker died due high tension
हाईटेंशन लाइन की चेपट में आने से मजदूर की मौत

इंदौर। शहर के गांधी नगर इलाके में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. वह निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था. इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है.

करंट लगने से सास-बहू की मौत, ट्रक पलटने से ड्राइवर जख्मी

आसपास के लोगों से पूछताछ : युवक की मौत का मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र के पित्र पर्वत अनूप नगर का है. यहां पर मकान निर्माण का काम चल रहा है. जहां रोहित नामक युवक मकान पर काम कर रहा था. इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच अधिकारी बालचन्द सिंह का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि ये हादसा लापरावाही के कारण हुआ है. पुलिस ने आसपास के लोगों से इस हादसे के बार में बात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.