ETV Bharat / state

Vaishali Thakkar Suicide Case : लग्जरी लाइफ जीने वाले आरोपी राहुल की हवालात में जागते हुए कटी रात, पुलिस ने पूछताछ में ये सवाल किए

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:24 PM IST

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Indore tv actress Vaishali Thakkar) सुसाइड केस में गिरफ्तार किए गए लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने वाले आरोपी राहुल की रात पुलिस थाने के हवालात में जागते (Wakingup spent night in lockup) हुए कटी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी राहुल ने वैशाली से नार्मल चेटिंग की बात कबूली है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने राहुल से लंबी पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से चार दिनों का रिमांड पुलिस को मिला है. पुलिस थाने में पहली रात राहुल को भारी पड़ी. पुलिस संभवतः आज उसे विभिन्न साक्ष्यों को जब्त करने के लिए उसके घर ले जा सकती है. (vaishali thakkar suicide case) (Accued Rahul on police remand) (Police continue inquiry) (Absconded with wife Disha)

Accued Rahul on police remand
आरोपी राहुल की पुलिस थाने के हवालात में जागते हुए कटी रात

इंदौर। टीवी एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी राहुल नवलानी से इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस थाने के हवालात में मैन्युल के मुताबिक उसे भोजन व सोने काे लिए कपड़े मिले. ठंड को देखते हुए उसे कंबल मुहैया करवाया गया. राहुल पूरी रात हवालात में जागता रहा. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उसने थोड़ी देर बातचीत की. इस दौरान बीच-बीच में वरिष्ठ अधिकारी भी उससे पूछताछ करने आये.

Accued Rahul on police remand
आरोपी राहुल की पुलिस थाने के हवालात में जागते हुए कटी रात

लगातार बयान बदल रहा है राहुल : पुलिस ने आरोपी से राहुल से पूछा कि वैशाली को वह किस तरह से परेशान कर रहा था. इस बारे में उसने बताया कि वह वैशाली से नॉर्मल चैटिंग करता था. उसने बताया कि वैशाली की सगाई के बाद वह उससे सामान्य तरीके से ही चैटिंग करता रहा. हालांकि उसने वैशाली से कुछ दूरी बना ली थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह लगातार अपने बयान बदल रहा है. साथ ही फरार पत्नी के बारे में भी पुलिस ने उससे पूछताछ की. उसने बताया कि जब वैशाली ने सुसाइड किया तो उसके बाद वह अपनी पत्नी दिशा के साथ में फरार हो गया था.

Vaishali Thakkar Suicide Case: कोर्ट में पेश हुआ मुख्य आरोपी राहुल, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

पुलिस को पत्नी की तलाश : आरोपी राहुल ने बताया कि पत्नी दिशा के साथ फरार होने के बाद रास्ते में दोनों अलग-अलग हो गए. इसके बाद वह कहां गई, इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस का अनुमान है कि वह ऑनलाइन दिशा के संपर्क में था और उससे लगातार बातचीत कर रहा था. लेकिन पकड़े जाने के कुछ देर पहले उसने अपना डाटा डिलीट कर दिया. पुलिस का कहना है कि दिशा के परिजनों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन उन्हें भी दिशा के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. (vaishali thakkar suicide case) (Accued Rahul on police remand) (Wakingup spent night in lockup) (Police continue inquiry)

Last Updated :Oct 28, 2022, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.