ETV Bharat / state

कार बाजार में लग्जरी के साथ सिक्योरिटी का क्रेज, 25 फीसदी तक हुई लग्जरी कारों की मार्केट वैल्यू

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 7:13 PM IST

Security craze with luxury in car market
कार बाजार में लग्जरी के साथ सिक्योरिटी का क्रेज

देशभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर के कार सेगमेंट में लग्जरी कारों का बूम इन दिनों फिर चरम पर है. स्थिति यह है कि हर साल सामान्य कारों के अलावा लग्जरी कारों की बिक्री बढ़ रही है. जिसकी कुल बिक्री में मार्केट शेयर करीब 25 फ़ीसदी तक पहुंच गया है. इतना ही नहीं अब मीडियम सेगमेंट कार के खरीदार भी लग्जरी के साथ सिक्योरिटी के लिहाज से बड़े ब्रांड की महंगी कारों को प्राथमिकता दे रहे हैं.

कार बाजार में लग्जरी के साथ सिक्योरिटी का क्रेज

इंदौर। लंबे समय तक भारतीय कार बाजार पर शुरुआती दौर में एंबेसडर जैसी यूरोपियन लग्जरी कार का क्रेज रहा है. हालांकि इस कार के बाद यूरोपियन और लग्जरी कारें बिक्री के लिहाज से एशियन कारों से लगातार पीछे रही हैं. जिनमें ब्रिटेन, जर्मन, फ्रेंच आदि देशों की कार कंपनियां शामिल हैं. हालांकि इसके पीछे माना जाता है कि यूरोपियन कारों में आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त इंटीरियर किया जाता है, लेकिन एशियन कारों की तुलना में यूरोपियन कारें महंगी होती हैं.

एशियन कारों की तुलना में विदेशी कारें पीछे: इसके अलावा रीसेल वैल्यू के लिहाज से भी एशियन कारों की तुलना में विदेशी कारें पीछे हैं. यही वजह है कि भारतीय कार बाजार में विदेशी कारों की तुलना में देसी कार अभी भी बिक्री के लिहाज से कहीं आगे हैं. हालांकि बीते एक दशक से देश का कार बाजार एसयूवी सेगमेंट पर फोकस कर चुका है. ऐसे में विभिन्न कार कंपनियों के एसयूवी सेगमेंट में भी प्राइस और सिक्योरिटी के साथ लग्जरी सेगमेंट के बीच बिक्री को लेकर भी होड़ है. लेकिन लग्जरी कारों के बढ़ते क्रेज की बदौलत करीब 25 फ़ीसदी कारों के ग्राहक ऐसे भी है जो यूरोपियन कारों के लग्जरी सेगमेंट को प्राथमिकता दे रहे है.

बिक्री बढ़ाना चुनौतीपूर्ण: यही वजह है कि कई बड़े ब्रांड अब लग्जरी कार होने के साथ-साथ भारतीय सड़कों और देश में बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर सिक्योरिटी फीचर को प्राथमिकता देते हुए सिक्योरिटी रैंकिंग हासिल करने में आगे आए हैं. इसके अलावा अब लग्जरी कारों के साथ सिक्योरिटी के फीचर महंगी कारों की बिक्री के लिए भी एक रणनीति साबित हो रहे हैं. जाहिर है इसका असर एशियाई कार बाजार पर दिखेगा. लेकिन भारतीय ग्राहकों के सबसे पहले कीमतों पर फोकस करने के कारण विदेशी और यूरोपियन कारों के लिए अपनी बिक्री बढ़ाना फिलहाल चुनौतीपूर्ण ही है.

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

बढ़ती सड़क दुर्घटना के कारण सिक्योरिटी फीचर: डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो भारत में दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या पूरे दुनिया का 11% है. बीते एक दशक में ही भारत में 13 लाख लोग मारे गए हैं. लिहाजा भारतीय कार बाजार भी अब लग्जरी फीचर के साथ सुरक्षा फीचर को प्राथमिकता दे रहा है. हाल ही में इस क्रम में स्कोडा नामक कंपनी की स्लाविया कार ने कार क्रैश सेफ्टी रैंकिंग में एशियन कारों की तुलना में बाजी मारी है, जो भारत में निर्मित कारों के बीच लग्जरी होने के साथ सुरक्षा के लिहाज से प्रमुख मानी जा रही है.

यह होते हैं कार में सुरक्षा के फीचर: देश के कार बाजार में जिन सुरक्षा फीचर को प्राथमिकता दी जाती है उनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, कंट्रोल मल्टी कोलेजन, ब्रेकिंग ट्रैक्शन, कंट्रोल एंटी लॉक ब्रेक, बच्चों की सीटों के लिए आइसोफिक्स माउंट टॉप टैथर एंकर पॉइंट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेड लाइट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग आदि हैं. इसके अलावा लग्जरी कारों में एयर बैग की संख्या भी सीटिंग कैपेसिटी के अनुकूल होती है.

Last Updated :Apr 6, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.