ETV Bharat / state

Indore : नाबालिग से दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:44 AM IST

मिनी मुंबई के नाम से मशहूर Smartcity Indore की छवि अपराधों को लेकर धूमिल हो रही है. यहां लगातार, फ्रॉड, दुष्कर्म और love jihad जैसे मामले दर्ज हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के गांधी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है. यहां एक वन रक्षक की नाबालिग बेटी को अपराधी ने अपनी वासना का शिकार बनाया है. हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. (Indore crime news rape) (Indore rape of minor)

Indore crime news rape
नाबालिग के साथ दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई है. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है. (Indore crime news rape) (Accused arrested)

पड़ोसी ने 10 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने गौर के जंगल से आरोपी को किया गिरफ्तार

देवास का रहने वाला है आरोपीः मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से रेप की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गांधी नगर थाना प्रभारी रमेशचंद्र भास्करे ने बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाले एक वन रक्षक की नाबालिग बेटी को आरोपी ने अकेला देखकर उसे धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी रवि मीणा को जो कि कन्नौद जिला देवास का रहने वाला है, उसके खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. एक तरफ इंदौर स्वच्छता और स्मार्टसिटी के रूप में नित नए आयाम गढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर इस शहर में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है. ऑनलाइन ठगी, अन्य तरह के फर्जीवाड़े, दुष्कर्म, लव जिहाद जैसे कई मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. यहां एक मामला सुलट नहीं पाता कि दूसरा उससे भी बड़ा केस सामने आ जाता है. पुलिस के लिए अपराधी चुनौती बने हुए हैं. (case registered various sections and posco ac)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.