ETV Bharat / state

MP: जीतू पटवारी के समर्थन में इंदौर से भोपाल जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, दोनों के बीच हुई बहस

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:55 PM IST

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता इंदौर से भोपाल जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. जिसके बाद गुस्साए कांग्रेसियों ने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका

इंदौर/ पन्ना। विधानसभा सदन में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा उठाए गए किसानों के मुद्दे के बाद अब कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ एक्शन मोड में है. पटवारी के सदन से निलंबन के बाद अब कांग्रेस जहां आंदोलन पर उतारू है, वहीं पुलिस प्रशासन ने भी आंदोलन को विफल करने के लिए अभी से मोर्चा संभाल लिया है. वहीं कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को आज जेल से रिहा कर दिया गया है.

भोपाल जा रहे कांग्रेसियों को रोका: इंदौर से जीतू पटवारी के समर्थन में कांग्रेसी भोपाल जा रहे हैं. जहां कांग्रेसियों को इंदौर बायपास पर पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की जमकर बहस हुई. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार की उल्टी गिनती चालू हो गई है. इसलिए वह किसानों और आम जनता को धोखा देकर कांग्रेस के आंदोलन को विफल करने पर तुली हुई है. इंदौर में शहर कांग्रेस प्रवक्ता धर्मेंद्र ने बताया आज जीतू पटवारी के समर्थन में कांग्रेस के कार्यकर्ता शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए भोपाल जा रहे थे, लेकिन इसी बीच इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने बायपास स्थित टोल नाके के पास ही कांग्रेस की गाड़ियां रोक ली. जब पुलिस को पता चला कि कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल जा रहे हैं, तो पुलिस ने वाहन वहीं खड़े करा लिए. हालांकि इस दौरान पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था कि उन्हें क्यों रोका जा रहा है.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार किसी भी प्रकार से विरोध प्रदर्शन को विफल करना चाहती है. इसीलिए अब कार्यकर्ताओं को भोपाल जाने से भी रोका जा रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश में यह पहला मौका है, जब कोई सरकार अपने खिलाफ विरोध को रोकने के लिए किसी भी स्थिति तक जाने को तैयार हो गई है. जो संविधान के लिहाज से भी घातक है. धर्मेंद्र ने कहा भारतीय संविधान में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता ने कहा कि इस पूरे मामले पर भाजपा की सरकार की जमीन खिसकती नजर आ रही है. यही वजह है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री द्वारा यह कार्रवाई की जारी है. जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती हैं.

जीतू पटवारी और राजा पटेरिया से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

जेल से रिहा हुए राजा पटेरिया

राजा पटेरिया रिहा: कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया आज जेल से रिहा हो गए है. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. बता दें राजा पटेरिया करीब ढाई महीने से उपजेल पवई में बंद थे. राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. रिहाई के बाद उनके विधान सभा के सभी कार्यक्रमों को शासन ने निरस्त कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.