ETV Bharat / state

इंदौर में युवक ने फर्जीवाड़ा कर पा ली जेल प्रहरी की नौकरी, अब ऐसे खुला मामला

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 6:05 PM IST

Indore FIR on jail guard : फर्जीवाड़ा कर एक युवक जेल प्रहरी के पद पर तैनात हो गया. इसकी शिकायत मिलने पर इंदौर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

FIR on jail guard
इंदौर में युवक ने फर्जीवाड़ा कर पा ली जेल प्रहरी की नौकरी

इंदौर। जानकारी छिपाने वाले जेल प्रहरी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है. जांच में सामने आया है कि 2019 में 14 बटालियन में भर्ती होने की बाद उसने छिपाई थी. वर्ष 2019 में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ हुए विशाल के खिलाफ इंदौर के एमजी रोड थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी अभी अशोकनगर के जेल में प्रहरी के पद पर पदस्थ हैं. वहां के जेल अधीक्षक द्वारा पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें बताया गया था कि विशाल बामनिया 14 बटालियन में पदस्थ था.

आरोपी को इंदौर लाएगी पुलिस : इस युवक ने पूर्व की नौकरी की बात छिपाते हुए जेल प्रहरी का पद हासिल किया. अब अशोकनगर से पुलिस जेल प्रहरी विशाल को भी पकड़कर इंदौर लाएगी. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उधर, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार थाना क्षेत्र में दो युवकों को ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.

ALSO READ:

30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त : ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं सदर बाजार पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ा है, जिनके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है. इनसे एक दो पहिया वाहन भी बरामद किया गया है. क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि सदर बाजार क्षेत्र में स्थित इमली बाजार चौराहे से दो व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी करने की फिराक में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.